आमेट
Amet News : तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में आमेट मे 53 यूनिट रक्त डोनेट
paliwalwani
आमेट. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में स्थानिय तेरापंथ युवक परिषद आमेट द्वारा तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ साध्वी सम्यक प्रभा ठाणा 4 के द्वारा मंगल पाठ के साथ शिवीर का शुभारंभ हुआ.
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, रमन कंसारा, सभाअध्यक्ष यशवंत कुमार चोरड़िया मंत्री मनोहर लाल पितलिया, निवर्तमानअध्यक्ष देवेंद्र मेहता, मनसुख लाल बंम्ब महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल, महेंद्र हिरण मूर्तिपूजक संघ के प्रताप सिंह मेहता, निर्मल गेलड़ा, ज्ञानेश्वर मेहता, सुनील कोठारी, हस्तीमल पामेचा, दीपक कोठारी महिला मंडल अध्यक्ष मंजू हिरण, मंत्री संगीता चंडालिया अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणु छाजेड़, मंत्री अनिता छाजेड़ व अन्य पदाधिकारी ने शिविर का अवलोकन किया.
स्तुति ब्लड सेंटर देवगढ़ से आशीष शर्मा, गणपत विश्नोई, करण सिंह, जमुना कुमारी, सपना सालवी, काजल आहूजा ने रक्त संग्रह किया. रक्त देने वालों ने हर्ष उल्लास के साथ मानवता सेवा में अपना रक्त दिया. शिविर में बहुत रक्त दाताओं ने 14 से 15 बार रक्तदान किया.
शिविर प्रायोजक स्वर्गीय भंवरी देवी एवं स्वर्गीय लक्ष्मी लाल ढिलीवाल की पुण्य स्मृति में दिलीप कुमार, ललित कुमार ढिलीवाल द्वारा आर्थिक सौजन्य प्राप्त हुआ. तेयुप अध्यक्ष योगेश ढिलीवाल मंत्री विशाल पीतलिया, शिविर संयोजक मुकेश चपलोत, सहसंयोजक हेमंत भंडारी, सहसंयोजक ऋतिक चोरडिया, मनीष ढिलीवाल, राजू पितलिया, दीपक ढिलीवाल, तपेश ढिलिवाल, संजय बोहरा, महावीर हिरण, गौतम कोठारी, विपुल पीतलिया, सुदीप छाजेड़, पवन कच्छारा, विपुल दक, भिखम खाब्या, गौरव श्री श्रीमाल अंकुश छाजेड़ आदि उपस्थित रहें. अणुव्रत समिति द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत 100 से अधिक फॉर्म ऑनलाइन ऑफलाइन भरे गए. कार्यक्रम की सूचना जेटिऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal





