आमेट

Amet News : आईडाणा विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर के तहत 100 परिंडे वितरण किए

paliwalwani
Amet News : आईडाणा विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर के तहत 100 परिंडे वितरण किए
Amet News : आईडाणा विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर के तहत 100 परिंडे वितरण किए

आमेट. समिपवर्ती गांव आईडाणा में रतन कुंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद बघेरवाल की अध्यक्षता व समाजसेवी कृष्ण गोपाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर पक्षियों के लिए 100 परिंडे व चुग्गा पात्र दाना पात्र 10 जरूरतमंद बच्चों को  स्कूल बैग वितरित किए गए साथ ही विद्यालय में पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित रखने के लिए छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार विद्यालय स्टाफ व स्काउट के छात्रों ने विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र दाना पात्र लगायें। 

इस अवसर पर विधालय के वरिष्ठ व्याख्याता शंकर लाल प्रजापत, संजू कुमारी, गेहरी लाल रेगर, रामलाल तेली, रामनारायण सालवी, शांता लौहार, मुनि राव, चंदा जीनगर, दिनेश कुमार, सुभाष प्रजापत, सुखा कुंवर राव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गेहरी लाल रेगर ने किया।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News