आमेट
आमेट ऐतिहासिक बंद : वीकेंड कर्फ्यू में लोग चाय पानी के लिए भी तरसे...
एम. अजनबी, किशन पालीवालआमेट : कोरोना संक्रमण महामारी के तहत राज्य सरकार द्वारा लगाए गए पहले वीकेंड कर्फ्यू के तहत रविवार को संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में बंद का असर देखने को मिला तथा लोगों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र मैं स्वयं ही अपने व्यवसाय को बंद रखते हुए कानून तथा राज्य सरकार के द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का समर्थन किया. नगर के मुख्य लक्ष्मी बाजार, हॉस्पिटल रोड, रेलवे स्टेशन, श्री राम धर्मशाला, वीरपता सर्कल तथा कॉलेज रोड पर समस्त प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रखे गए. इस दौरान मात्र सब्जी के ठेले ही दिखाई दिए. जिन पर फिर भी इक्का-दुक्का ही ग्राहक नजर आए. वीकें. कर्फ्यू को व्यवस्थित तरीके से लागू करवाने हेतु उपखंड अधिकारी निशा सहारण, तहसीलदार रणजीत सिंह, थानाधिकारी प्रेम सिंह मय जाब्ता के दिन भर नगर पालिका सहित ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सर्तक रहने एवं वीवीकें. कर्फ्यूकेंड कर्फ्यू की पालना करने के लिए प्रेरित करते नजर आए.
▪️ पालीवाल वाणी ब्यूरो : एम. अजनबी, किशन पालीवाल...✍️