आमेट
आमेट हलचल : महाविद्यालय में मनाया युवा दिवस
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के समीप ज्ञानोदय गर्ल्स महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंति के उपलक्ष्य में “युवा दिवस“ मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय व्यवस्थापक दिनेश चंद्र शर्मा ने महाविद्यालय की बालिकाओ को स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र से अवगत करवाते हुए नई पीढ़ी में उत्साह का संचार प्रेरक प्रसंग के माध्य्म से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम जोशी, विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्र शर्मा ने की। इस बीच महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका भोई, अफसाना बानू, ममता बागवान, प्रीति कुमारी चौहान, विधी लोढ़ा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्री राजू भोई ने किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406