आमेट
आमेट अपडेट : उपखंड अधिकारी ने मृत्युभोज नहीं करने के लिए पाबंद किया
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट उपखंड के लावा सरदारगढ गांव के रेगर मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा अपने पिता की मौत पर मृत्यु भोज एवं गंगा प्रसादी किए जाने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने मौके पर मृत्यु भोज करने वाले को पाबंद किया।। सूचना के आधार पर उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया द्वारा लावा सरदारगढ़ के नायब तहसीलदार नारू लाल रेगर को रेगर मोहल्ला में हो रहे मृत्युभोज के बारे में जानकारी मांगी गई। उपखण्ड अधिकारी के आदेश की पालना करते हुए नायब तहसीलदार ने रेगर मोहल्ला पहुंच संतोष पिता भूरा लाल रेगर, गोपाल पिता रामलाल रेगर, गोरी लाल पिता राम लाल रेगर को बुलवाकर मोतबीर लोगो के माध्यम से 50 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखवाकर पाबंद किया की वो स्वर्गीय राम लाल पिता केला रेगर जिनकी मौत 8 दिसंबर 2020 को हो गई थी। मृत्यु भोज एवं गंगा प्रसादी नहीं करेंगे। पाबंदी के बावजूद भी अगर उक्त कार्यक्रम किए गए तो नियमानुसार दण्डनात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कई जगहों पर मृत्युभोज में बड़ी संख्या में मृत्युभोज का आयोजन कर रहे है, लेकिन सुचनाओं के अभाव में प्रशासक कार्यवाही नहीं कर पाता है। आम जनता से अपील है कि आपकी सुविधाओं को देखते हुए राज्य शासन ने कड़ा नियम आपके हित में मृत्युभोज पर अंकुश लगाने के लिए पाबंद किया है। लेकिन अधिकाश जगहों पर मृत्युभोज पर जमकर शासन-प्रशासन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जो कि बहुत ही अफसोस जनक है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406