आमेट
आमेट खबर : पेटीएम बैठक का समय संशोधित करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
paliwalwani.comआमेट । माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पेटीएम बैठक का समय संशोधित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी निशा सहारन को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वाधान में शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सभा अध्यक्ष उदय सिंह चारण, अध्यक्ष विनोद जाट, मंत्री मुकेश आमेटा, सदस्य दुर्गाशंकर मीणा, सुबोध कुमार, प्रवीण विश्नोई, महिपाल ओला, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, कुलदीप पारीक, जगदीश कुमा, रमन चौधरी आदि ने मांग करते हुए बताया की कार्यालय के अनुसार कक्षा 6 से 8 के बालकों के अभिभावकों के साथ दिनांक 7 फरवरी 2021 को पेटीएम बैठक आयोजित की जानी थी। परन्तु 7 फरवरी को रविवार का अवकाश होने की वजह से उक्त बैठक को 6 फरवरी शनिवार को आयोजित करने के संशोधित आदेश को पारित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406