आमेट
आमेट खबर : पंचायतीराज शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मांगो पर हुई चर्चा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आरटीडीसी होटल स्वागतम जयपुर में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचंद गुर्जर ने की। बैठक में राजसमंद का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला सभा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रामचरणसिंह चुंडावत ने भाग लिया। प्रदेश कमेटी के सामने शिक्षकों की समस्याओं को बताते हुए मनोज कुमार शर्मा ने प्रस्ताव रखा की शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी विगत कई वर्षों से नहीं हुई है। जिसको शीघ्र कराया जावे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राध्यापक शारीरिक शिक्षक, सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक का पद सृजित किया जाए, जिसमें नामांकन के बाध्यता को खत्म किया जाए। इसी प्रकार पुस्तकालय अध्यक्ष की डीपीसी कीये जाने का प्रस्ताव रखा। मनोज शर्मा ने मांग रखी की पीडी मद के वेतन वितरण की एकल व्यवस्था होनी चाहिए। पाते वेतन के शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक के समस्त लाभ दिए जाने, मॉडल स्कूल का समय सामान्य विद्यालय की तरह रखा जाने कि मांग की। जिला कोषाध्यक्ष रामचरण सिंह ने कहा कि समर्पित अवकाश के स्टैंडिंग आदेश होने चाहिए तथा पैरा टीचर्स को स्थाई करने की सरकार से वार्ता की जाए। कोरोना काल में वैक्सीनेशन के बाद 2 दिन का सवैतनिक अवकाश दिया जाए। जिला सभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि सर्विस बुक में 300 प्लस पी एल को सेवानिवृत्ति तक इंद्राज किया जाए इस हेतु आदेश प्रसारित करने की मांग रखी। तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के स्थानांतरण शीघ्र किये जाने का प्रस्ताव रखा। प्रबोधक का पदनाम सामान्य अध्यापक की तरह किया जाये। कुक कम हेल्पर को न्यूनतम मजदूरी के बराबर सम्मान जनक मानदेय देने की मांग रखी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान, महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया, परिवाद समिति के अध्यक्ष विजयकुमार शर्मा रहे। राजस्थान के विभिन्न जिलो से आये जिलाध्यक्ष जिला मंत्री, प्रदेश प्रतिनिधि ने शिरकत की। अंत में शर्मा ने कहा कि आगामी एक पखवाड़े में सरकार से वार्ता कर इन मांगों को मनवाने का प्रयास किया जावे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406