आमेट
अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ की बैठक संपन्न : शादी विवाह में प्री वेडिंग पर लगाई रोक : संविधानों की अवहेलना करने वालों की जाएगी सदस्यता
Kishan paliwal. M. AjnabeeKishan paliwal. M. Ajnabee
आगामी विशेष बैठक दिमाग 17 सितंबर 2024 को चारभुजा में...
आमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद के प्रतिनिधि सभा की बैठक रविवार को कदमाल चौखला के वाटी गांव स्थित जैन धर्मशाला में संपन्न हुई.
अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी के मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल (आमेट) ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज की नई संरचना एवं नवनिर्वाचित केंद्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रथम प्रतिनिधि सभा की बैठक कदमाल चौखला के वाटी गांव में प्रातः 11.30 पालीवाल समाज चोखला वाटी के अध्यक्ष गौतम लाल जी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि पालीवाल समाज 44 श्रेणी की अध्यक्ष शंकर लाल जी पुरोहित उपाध्यक्ष लहरी लाल जी दवे, सह मंत्री सेवाराम जी बागोरा के सानिध्य में प्रतिनिधि सभा शुरू हुई.
सभा के अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की छवि पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया. वाटी गांव के खूबी लाल जी पालीवाल व उनकी टीम पालीवाल नवयुग मंडल वाटी द्वारा व मंच पर बिराजे सभी अतिथियों का तिलक व उपरना पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया. सभी चौखलौ से पधारे हुए पालीवाल समाज के सभी प्रतिनिधियों का तिलक ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की गतिविधियां शुरू हुई.
अध्यक्ष शंकर लाल जी पुरोहित ने बताया कि चौखला के दायित्व व अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि चौखला कार्यकारिणी की बैठक वर्ष में चार बार आयोजित की जाए व जनरल बैठक आवश्यकता अनुसार की जा सकती है. चौखला समिति की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के किसी भी पदाधिकारी का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. चौखला की कार्यकारिणी का किसी भी निस्तारण का संपूर्ण अधिकार होगा, लेकिन किसी की सदस्यता निलंबन या सदस्यता बहाली का संपूर्ण अधिकार केंद्रीय कार्यकारिणी का होगा.
गतिविधियों को माता-पिता द्वारा भी रोकना उनका पूर्ण रूप से दायित्व
चोखला समिति द्वारा इसका प्रस्ताव भेजा जा सकेगा. चोखला समितियां द्वारा ग्राम इकाइयों को समय-समय पर मार्गदर्शन देना एवं ग्राम इकाई में किसी भी प्रकार की तुंरूटीयो एवं समाज के संविधान की मर्यादा व परंपरा के विरुद्ध आचरण करने वाले सदस्यों की जानकारी प्राप्त करना एवं उसके निस्तारण करना एवं जरूरत पड़े तो ठोस निर्णय लेना. व शादी विवाह में फ्री वेडीग पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. क्योंकि हमारे समाज सभी दिशा निर्देश देना व मार्गदर्शन देने का कार्य करता हैं. विवाह से पूर्व ऐसी गतिविधियों को माता-पिता द्वारा भी रोकना उनका पूर्ण रूप से दायित्व है. इस निर्देश को नहीं मानने वाले व समाज के संविधानों की अवहेलना करने वालों की सदस्यता निलंबन की जा सकती है.
अपने बहुमूल्य विचार रखे : इस बैठक के संयोजक वह मुख्य वक्ता भंवरलाल जी बाबूजी, लहरी लाल जी ,भेरुलाल जी जगदीश, जी भगवान लाल जी (बामन टुकड़ा,) मगनलाल जी (बिजनौल), पूरन लाल जी (गोटू भाई उथनोल), भाई विष्णु जी (धायला), मांगीलाल जी (ओरडी), राकेश जी (पीपडा) और खूबी लाल जी (वाटी), प्रकाश जी (गोगुंदा) ने अपने बहुमूल्य विचार रखे.
आगामी विशेष बैठक दिमाग 17 सितंबर 2024 को चारभुजा में
इस प्रकार के कई मुद्दों पर समाज उत्थान व समाज सुधार के बारे मे व समाज के विकास के बारे में चर्चा की गई. विभिन्न जानकारी के बारे में बताते हुए पालीवाल समाज केअध्यक्ष द्वारा (वाटी) के पालीवाल नवयुग मंडल व युवाजनौ के द्वारा सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया, जिसकी प्रशंसा की गई. प्रतिनिधि सभा की आगामी विशेष बैठक दिमाग 17 सितंबर 2024 को चारभुजा में करने का निर्णय लिया गया. मंच का संचालन कार्यालय मंत्री जगदीश काका (सुंदरचा) वालों ने किया.
!! प्रभु आपकी जय हो !!