आमेट
आमेट लॉक डाउन के तहत प्रशासन ने निकाली वाहन रैली
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। लॉक डाउन के तहत पुलिस प्रशासन एसडीएम,तहसीलदार ,उपखंड स्तरीय कार्मिकों एवं चिकित्सकों की टीमों द्वारा नगर सहित तहसील के विभिन्न गांवों में वाहन रैली निकालकर लोगों को घरों में रुक कर लॉक डाउन की पालने हेतु जागृत किया। इस अवसर पर नगर के होलीथान पर अन्नपूर्णा ग्रुप के अलावा रामचौक, गांधी चौक, बस स्टेण्ड, गणेश चौक, स्टेशन क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निकाली गई वाहन रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ। वाहन रैली पालिका क्षेत्र सहित तहसील के जिलौला, सरदारगढ़, आगरिया, सेलागुडा आदि गांवो का दौरा करते हुए लोगों को लॉकडाउन की पालना हेतु हिदायत दी। वाहन रैली में कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह, उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, बीडीओ राकेश पुरोहित, थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक सहित पुलिस के आला अधिकारी, जवान, उपखंड स्तरीय कार्मिक अधिकारी, होमगार्ड के जवान, कर्मचारी वाहन रैली के साथ में सम्मलित हुए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!