आमेट

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आमेट से शुरू-उमड़ी भीड़

किशन पालीवाल, मुबारिक अजनबी
मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आमेट से शुरू-उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आमेट से शुरू-उमड़ी भीड़

आमेट (राज.)। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आमेट पालिका क्षेत्र में 10 मई से शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन शुरू हुआ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसके तहत 10 व 11 मई को वार्ड संख्या 1 व 2 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के दूसरे दिन कई ग्रामीण समस्या लेकर पहुंचे। वार्ड नं. 1 और 2 के चेयरमैन नर्बदादेवी बागवान, पालिका अधिकारी गोपालसिंह राठौड़ के सानिध्य में नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगा । इस अवसर पर समाज सेवी भरत बगवान, पार्षद गीता देवी, राधेश्याम खटीक, पिंटू मेवाड़ा, मुकेश सिगलीघर थे। 

अब इन क्षेत्र में लगेगा शिविर

मारू दरवाजा, 12 व 13 मई को वार्ड संख्या 3 व 4 का हरणो का भंवरिया में, 17 व 18 मई को वार्ड संख्या 5 व 6 का सेवकों के मोहल्ले में रामबारी के अन्दर, 19 व 20 मई को वार्ड 7 व 8 का जय सिंह श्याम मंदिर प्रांगण में तथा 9 व 10 जून को वार्ड संख्या 9 व 10 का आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास, 14 व 15 जून को वार्ड संख्या 11 व 12 का माईराम मंदिर के पास रेलवे स्टेशन, 21 व 22 जून को वार्ड संख्या 13 व 14 का जलदाय विभाग के पास, 23 व 24 जून को वार्ड संख्या 15 व 16 का सेठ तख्तमल कच्छारा राजकीय विद्यालय में, 28 व 29 जून को वार्ड संख्या 17 व 18 का नगर पालिका कार्यालय में, 30 जून व 1 जुलाई को वार्ड संख्या 19 का वराई दरवाजा तथा 5 व 6 जुलाई को वार्ड संख्या 20 का चतरपुरा रोड हनुमान मंदिर के पास शिविर आयोजित होगा।

शिविर में होंगे कई काम

खांचा भूमि का आंवटन, भवन मानचित्र अनुमोदन, भूखण्ड़ों के नाम हस्तान्तरण, स्टेट ग्रान्ट के अन्तर्गत पट्टे जारी करना, कृषि भूमि पर बनी आवासीय योजनाओं का नियमन करना जैसे आमजन से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका परीक्षण किया जाएगा तथा दूसरे दिन स्वीकृतियां जारी की जायेगी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल, मुबारिक अजनबी

09977952406,09827052406

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News