उत्तर प्रदेश
गोपाल वैलफेयर सोसायटी ने दी अपनी सेवाएं : निर्धन बच्चों में देखी मुस्कान
paliwalwani.comउत्तर प्रदेश । गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 21 सोमवार को जलेसर रोड़ कृण्णा वाटिका फायर विग्रेट के सामने हाथरस में मोतियाबिंद और नैत्र परिक्षण कराया गया वही गरीब, निर्धन व असहाय बच्चो को गरम कपड़े वितरण किये गये। मुख्य अतिथि ध्रूव परासर भाजपा वरिष्ट नेता, गोविन्द शर्मा भाजपा नेता, खेमचन्द शिव कुमार शर्मा आदि को पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी ने सभी का स्वागत किया व सोसायटी का प्रतिक चिंह भेंट किया। इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक व सचिव पण्डित गोपाल शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष ललिता पालीवाल समाजसेविका, नमिता गोयल, माला गोयल, पूनम गोयल, कंचन शुक्ला, मनजीत कौर, निधी आदि गणमान्यजन मौजूद थे। उक्त जानकारी सोसायटी के संस्थापक व सचिव पण्डित गोपाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406