उज्जैन

मुनिराज श्री का आज नागदा आगमन कल होगा : चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश

जगदीश राठौर
मुनिराज श्री का आज नागदा आगमन कल होगा : चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश
मुनिराज श्री का आज नागदा आगमन कल होगा : चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश

नागदा (उज्जैन). श्री श्वेताम्बर मुर्ति पूजन जैन श्रीसंघ नागदा में चातुर्मास हेतु परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी महाराजा के प्रशिष्य परम पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हेमन्द्र सूरिश्वर जी म सा के शिष्य मुनिराज श्री चंद्रयश विजयजी म सा व मुनि श्री जिनभद्र विजय जी म सा आदि ठाणा 2 का आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को बोरखेडा से विहार कर नागदा नगर में पधारे. श्री संघ नागदा के मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि खडे हनुमान मन्दिर पर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमंत जी कांकरिया ने नेतृत्व में चातुर्मास समिती के अध्यक्ष रितेश नागदा, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजेश बोहरा सहित श्रीसंघ के अनेक सदस्यों ने  मुनिराज श्री आदि ठाणा की अगवानी. विहार कर मुनिभंगवत श्री सुनील जी कोठारी के निवास पर पधारे. सुनील वागरेचा ने सभी गुरूभक्तो को गुरूवंदन करवाया. विहार में पधारे सभी महानुभाव की नवकासी व शाम को 7 : 30 बजे श्री पार्श्व प्रधान पाठशाला में महिला सांझी गीत व मेहंदी का कार्यक्रम कोठारी परिवार द्वारा रखा गया. कल दिनांक 18 जुलाई 2021 रविवार को सुबह 7 : 30 बजे गौपाल गौशाला परिसर में श्वेताम्बर मुर्ति पूजक जैन श्रीसंघ की नवकासी चौधरी मित्र मंडल द्वारा 8 : 30ब जे मुनिराज श्री का चातुर्मास हेतु भव्य सामैया मंगल प्रवेश पुरानी नगर पालिका नागदा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर 11 : 00 बजे कृषी उपज मंडी मे प्रवेश व धर्मसभा का आयोजन रहेगा. बाद मे 11 : 45 से श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य रखा गया हैं. संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोराना गाईड लाईन का पालन अवश्य करें.मुनिराज श्री का आज नागदा आगमन कल होगा : चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News