उज्जैन
सिंहस्थ 2028 की तैयारी में जुटी मध्यप्रदेश सरकार : उज्जैन, इंदौर, कमिश्नर-कलेक्टर को गृह विभाग ने लिखा पत्र
sunil paliwal-Anil Bagora
भोपाल :
मध्यप्रदेश में सिंहस्थ 2028 की तैयारी में डॉ मोहन यादव की सरकार जुट गई है. तैयारी को लेकर प्रदेश के गृह विभाग ने उज्जैन, इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखा है. इसी तरह प्रदेश के शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, आगर मालवा के कलेक्टर को भी पत्र लिखा गया है.
14 जनवरी 2024 को होगी बैठक
पत्र में सिंहस्थ को लेकर सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट/वर्क रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है. इस मसले को लेकर 14 जनवरी 2024 को उज्जैन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में सिंहस्थ (Simhastha) 2028 की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में उज्जैन, इंदौर कमिश्नर कलेक्टर समेत संभाग के सभी अफसर मौजूद रहेंगे. विभाग ने सभी अफसरों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.