उज्जैन
महाकाल मंदिर उज्जैन के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग : 13 पुजारी झुलसे
sunil paliwal-Anil Bagora-
"महकाल गर्भगृह की आग में झुलसे घायलों को देखने अरबिंदो अस्पताल इंदौर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव. इंदौर अरबिंदो भेजा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह बोले सभी की स्थिति स्थिर. इलाज में कोई कमी नहीं रखी जा रही है, सभी घायलों का बेहतर तरीके से इलाज कर रहे हैं. मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और श्री तुलसी सिलावट एपं श्री रमेश मेंदोला भी अरबिंदो अस्पताल पहुंचे."
उज्जैन. महाकाल मंदिर उज्जैन, मध्य प्रदेश के गर्भ गृह में आज होली महोत्सव के दौरान सोमवार को भस्म आरती के समय भीषण आग लग गई. जिससे लगभग 13 पुजारी घायल हो गए. विशेष सूत्रों ने उक्त जानकारी दी.
उज्जैन के जिलाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना हुई. जिसमें गर्भगृह के अंदर मौजूद 13 पुजारी झुलस गए.
श्री सिंह ने आगे बताया कि घायल पुजारियों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान गुलाल फेंके जाने के दौरान लगी. अधिकारी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक श्री रमेश मेंदोला उज्जैन महाकाल की घटना में घायल हुए लोगों को देखने अरविन्दो हॉस्पिटल इंदौर पहुंचे. घायलों के हालचाल जानें. उनके साथ कई अफसर एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.