उज्जैन
भाजपा विधायक के भाई ने अपने बेटे की गोली मारकर की हत्या
paliwalwani
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने बेटे को गोली मार दी है, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना आज सोमवार को सुबह 9.00 बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के भाई मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला? : दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे को गोली मार दी है. मिली जानकारी के अनुसार गोली बारह बोर की बंदूक से मारी गई है. पुलिस जांच में सामने आया कि मंगल मालवीय के बेटे अरविंद मालवीय का पैसे को लेकर किराना दुकान के साथ विवाद हुआ था. लेकिन ये विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने बेटे को गोली मार दी.
पिता ने बेटे को मारी गोली : इस मामले में एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि पिता-पुत्र की किराने की दुकान थी. आज सुबह दोनों में पैसों को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि एक गोली मृतक के सिर पर और दूसरी गोली उसकी छाती पर लगी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि मंगल मालवीय सतीश मालवीय के बड़े भाई है, लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. दोनों में करीब 20 सालों से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि विधायक के चार भाई हैं. मंगल मालवीय उनके सबसे बड़े भाई हैं.