उज्जैन
कांग्रेस की जीत के बाद BJP ने जमकर किया हंगामा, धरने पर बैठे मंत्री, दिया अल्टीमेटम
Paliwalwaniउज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में जनपद पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जनपद अध्यक्ष पद का फैसला कांग्रेस के पक्ष में गया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) धरने पर बैठ गए. बुधवार को उज्जैन जनपद में अध्यक्ष और अन्य पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 25 जनपद प्रतिनिधियों को मतदान करना था लेकिन 21 लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कांग्रेस को 12 मत हासिल हुए जिसके बाद कांग्रेस (Congress) की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया.
बीजेपी ने किया हंगामा
इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. विधायक महेश परमार ने बताया कि कांग्रेस को 21 में से 12 मत मिले, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी के नेताओं को लगी, उन्होंने जमकर हंगामा किया. शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए.
मंत्री ने एडीएम को दिया अल्टीमेटम
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग को लेकर एडीएम को अल्टीमेटम तक दे दिया. एसडीएम संतोष टैगोर से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, आप अगर बात नहीं मानेंगे तो फिर परिसर में कुछ भी नाटक हो सकता है. मंत्री का अल्टीमेटम सुनकर अधिकारी हैरान रह गए.