उदयपुर
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड उदयप़ुर बना मददगार-परसुराम जयंती पर दिये प्राणवायु के 28 सिलेंडर
Mrs. Tara Devi Paliwal
उदयपुर. आज के महामारी के इस दौर में जहाँ हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी आ रही है और इसके चलते आम जन व चिकित्सा विभाग परेशान हो रहा है. ऐसे समय जब सभी परेशानियों से गुजर रहे है, इस दौर में एक सामाजिक संगठन युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड उदयप़ुर बना मददगार. युवा ब्रह्मशक्ति संगठन, उदयपुर के मीडिया प्रभारी व उपाध्यक्ष संजय दशोत्तर ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगठन के लोग पिछले कुछ समय से सिलिंडर के लिए प्रयासरत थे लेकिन सिलिंडर बनाने वालों की अनुपलब्धता के चलते बड़ी मुश्किल से 30 सिलिंडर की व्यवस्था हो पाई. आज परशुरामजी की जयंती के उपलक्ष में युवा ब्रह्मशक्ति उदयपुर ने सीएमएचओ दिनेश जी खराड़ी को 10 ऑक्सीजन सिलिंडर दिए व आगे भी भविष्य में जरूरत होने पर ओर मदद का विश्वास दिलाया व युवा ब्रह्मशक्ति राजसमंद ने आर के हॉस्पिटल को 11 सिलिंडर एवं नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में 7 ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट किये. सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने आभार जताया एवं बताया कि इन सिलेंडर की उपयोगिता ग्रामीण क्षेत्र के हॉस्पिटल में उपयोग लिए जाएंगे. इस मौके पर उदयपुर में अध्यक्ष प्रेमशंकर पालीवाल, संरक्षक महेंद्र भारद्वाज, पूर्णाशंकर जी, नाथूलाल मेनारिया, दिनेश औदिच्य तुलसीराम मेनारिया आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री देवीलाल पालीवाल (DL)-मुंबई ने पालीवाल वाणी को दी.
● नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में 7 ऑक्सिजन सिलेंडर भेंट करते हुए युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड नाथद्वारा के पदाधिकारीगण
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️