उदयपुर

उदयपुर अपडेट। पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

श्रीमती तारादेवी पालीवाल
उदयपुर अपडेट। पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न
उदयपुर अपडेट। पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

उदयपुर । दिनांक 21 फरवरी 2021 रविवार को हिरण मगरी सेक्टर 9, उदयपुर स्थित पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ सर्व ऋतु विलास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। गायत्री महायज्ञ करने का उद्देश्य समाज कल्याण, विश्व कल्याण, वातावरण शुद्ध करना एवं कोरोना का उन्मूलन करना था। गायत्री महायज्ञ का आयोजन बहुत ही सुंदर, सौहार्दपूर्ण एवं भव्य था। इसमें समाज के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में पालीवाल समाज अध्यक्ष डॉ भंवर हीरावत ने सभी को धन्यवाद की रस्म पूरी की। गायत्री महायज्ञ के पश्चात श्री मनोहरलाल पालीवाल, उत्तरी सुंदरवास, उदयपुर के द्वारा महाप्रसादी अर्थात स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। गायत्री महायज्ञ के आयोजन में संपूर्ण पालीवाल समाज उदयपुर का अपूर्व सहयोग रहा। इसके सफल आयोजन के सर्वश्री डॉ. भंवर हीरावत, सुनील जोशी, नरेश बागोरा, रामचंद्र पालीवाल एक्शन साहब, मनोहरलाल बागोरा, पुष्पा पालीवाल, प्रेमलता पुरोहित, मंजू पालीवाल, तरुणा पुरोहित, राजकुमारी बागोरा, श्यामसुंदर जोशी, कालूलाल पालीवाल, रविंद्र पालीवाल सेक्टर 5 आदि का विशेष सहयोग रहा। गायत्री महायज्ञ के भव्य, सुंदर एवं सफल आयोजन के लिए संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर बधाई का पात्र हैं। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आयोजन में एकजूटता का संदेश गया वही समाज में शुद्व वार्तावरण निर्मित हो, हर परिवार में खुशियां आए, एक दुसरे के प्रति भाईचारा बढ़े, समाज में विकास दिनों-दिन उन्नति करें, युवाओं को सामाजिक, संस्कृति मुख्यधारा में जोडते हुए जन भागीदारी का निर्वाह कर सकें। इसके लिए समाज के सदस्यों ने गायत्री महायज्ञ में बढ़ चढ़कर भाग लिया, आने वाले सभी सदस्य काफी प्रफुल्लित नजर आए...भविष्य में ऐसे आयोजन समाज की हर शाखा में होना चाहिए ताकि तनाव के माहौल से निकलकर एक खुशहाल जिंदगी जीने के लिए संकल्प लेकर समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सके। उक्त जानकारी श्री महेश जोशी प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68 पिछोली, उदयपुर एवं समाजसेविका श्रीमती पुष्पा पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

पालीवाल वाटिका में 11 कुंडीय विशाल गायत्री महायज्ञ का श्रेष्ठ आयोजन संपन्न

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्रीमती तारादेवी पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News