उदयपुर
कलडवास में किसान रुपलाल डांगी के बाड़े में आग लगने से तीन गाय बुरी तरह से झूलस गई : उचित राहत की मांग : श्री विष्णु पटेल
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
उदयपुर । समीपवर्ती ग्राम कलडवास में किसान रुपलाल डांगी के बाड़े में आग लगने से तीन गाये बुरी तरह से झूलस गई और बाड़े में रखा एक ट्रक चारा भी जल कर स्वाह हो गया वही पूरा परिवार बर्बाद हो गया । सूचना मिलने पर मेवाड़ किसान संघर्ष समिती के पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया। हादसा रात्री में घटित हुआ और पशुपालन विभाग को सूचित किया लेकिन पशुपालन विभाग की टीम करिब 12 बजे मौके पर पहुंची और वो साधन संसाधनों की कमी के और नहीं इनके पास ऐम्बुलेन्स की व्यवस्था थी और ना कोई दक्ष स्टाफ सिर्फ खानापूर्ति इस क्षेत्र में तैनात पशुधन सहायक सवराम अहारी ने तो फोन ही बंद कर दिया और पीडित परिवार सुबह से मिन्नतें करने के बावजूद भी कोई कर्मचारी समय पर मौके पर नही पहुंचा। मेवाड़ किसान संघर्ष समिती के संयोजक श्री विष्णु पटेल ने संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के डां शक्ति सिंह से बात की और टीम की मांग की और संबंधित पटवारी, थाना प्रतापनगर, ग्राम विकास अधिकारी को सूचित कर मौका पर्चा बनवाया और मौके पर संघर्ष समिती के पदाधिकारी नारायणदास वैष्णव, अंबालाल डांगी, मोड़ीराम डांगी, मनवाखेडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच शंभुलाल डांगी, कन्हैयालाल डांगी, नारा डांगी, भगवतीलाल डांगी ने बचाव व राहत में पीड़ित परिवार की मदद की और गायों को टेम्पो मे भर कर बहुउद्देश्यी पशु चिकित्सालय चेटक पहुंचाकर ईलाज चालू करवाया। मेवाड़ किसान संघर्ष समिती की मांग है की संभाग मुख्यालय पर इतने बड़े अस्पताल में ना ही एम्बुलेंस कि व्यवस्था है और ना ही आपात स्थती से निपटने के लिए मोबाइल टीम की इस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही होनी चाहिये। उक्त जानकारी मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के संयेजक श्री विष्णु पटेल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406