उदयपुर

रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा : उदयपुर से अब 110 रुपये में पहुँच सकेंगे अहमदाबाद : जयपुर-अहमदाबाद सामान्य किराया 220

Paliwalwani
रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा : उदयपुर से अब 110 रुपये में पहुँच सकेंगे अहमदाबाद :  जयपुर-अहमदाबाद सामान्य किराया 220
रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा : उदयपुर से अब 110 रुपये में पहुँच सकेंगे अहमदाबाद : जयपुर-अहमदाबाद सामान्य किराया 220
  • 295 किमी के इस ट्रैक पर दोनों ही ट्रैनों में होंगे 4-4 सामान्य श्रेणी के कोच, उदयपुर से मिलेगी 1 नवम्बर 2022 से

उदयपुर : 2006 से जिस ट्रैन का इंतजार हम कर रहे है आखिर उसकी शुरुआत 31 अक्टूबर 2022 को हो जाएगी. जानकारी मिली है कि उदयपुर-अहमदाबाद (असारवा) की ट्रैन की शुरुआत असारवा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे करेंगे. 

हालांकि अभी स्लीपर, कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रैनों में सामान्य श्रेणी का किराया उदयपुर से अहमदाबाद का ₹110/- रुपये रहेगा।

चलिए अब जानते है-

ट्रैन व कोच की स्थिति : उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रैन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी जो साढ़े पांच घन्टे के आपको अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी।

यहीं ट्रैन अहमदाबाद से दोपहर 2.30 बजे रवाना जो रात 8 बजे उदयपुर पहुँचेगी। ट्रैन में 22 डिब्बे होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, स्लीपर कोच 08, थर्ड एसी 05, सेकंड क्लास एसी 02 व फर्स्ट क्लास एसी 01 डिब्बा होंगे। इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज होंगे।

गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी जो रात 11 बजे (23:00) बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यहीं ट्रैन सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुँचेगी। इसमें 6 घन्टे लगेंगे। इस ट्रेन में 12 कोच होंगे- 04 सामान्य श्रेणी कोच, 02 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 03, सेकंड एसी 02 व एक फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा।

कुछ फ्लैशबेक कहानी इस ट्रैक की : उदयपुर-हिम्मतनगर तक पहले मीटरगेज ट्रैक बनाई गई थी जिसकी शुरुआत 10 जनवरी वर्ष 1961 में तत्कालीन रेल मंत्री जगजीवनराम ने की थी और इसके बाद कई वर्षो तक मीटरगेज ट्रैन चल रही थी जो उदयपुर से अहमदाबाद पहुँचाने में 10 घन्टे लेती थी।

फिर आई नई शुरूआत और वर्ष 2006 में उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का काम शुरू हुआ और करीब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2022 इस इंतज़ार को खत्म करने वाला आया। जुलाई माह में इसका सीआरएस निरीक्षण पूरा होने के बाद अगस्त में इस ट्रैन के शुरू होने की संभावना थी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News