उदयपुर
पानेरी, मेनारिया समाज, शहर क्षेत्र सारथी समूह द्वारा स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
राजेन्द्र कुमार पानेरीउदयपुर. पानेरी, मेनारिया समाज, शहर क्षेत्र, सारथी समूह द्वारा 15 अगस्त 2021 रविवार को स्वतन्त्रता दिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के अध्यक्ष श्री लोकेशनारायण पानेरी द्वारा रविवार 15 अगस्त 2021 को प्रातः 11ः00 बजे समाज भवन में झण्डारोहण किया गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री लोकेशनारायण पानेरी (अध्यक्ष, मेनारिया समाज उदयपुर शहर), मुख्य अतिथि श्री मुकेश पालीवाल (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम, उदयपुर), विशिष्ठ अतिथि श्री भरत कुमार व्यास (विधानसभा मीडिया प्रभारी, वल्लभनगर क्षेत्र) एवं संजय पानेरी द्वारा सुश्री ताश्री मेनारिया राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रथम आने सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वयोवृद्ध व अतिविशिष्ट अतिथियो का जिनमें सर्वश्री लक्ष्मीनारायण मेनारिया, दोलतराम पानेरी, गिरीश पानेरी, पुरुषोतलाल मेनारिया, जगदीश पानेरी, त्रिभुवनलाल पानेरी, रूपशंकर मेनारिया, ओंकारलाल मेनारिया, कैलाश पानेरी, रमेशचंद्र पानेरी, रविशंकर मेहता, योगेश पानेरी, मातृशक्ति शारदा पानेरी का अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया. सारथी समूह द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम को 11 बजे प्रारंभ किया, जिसमें राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ध्यान रखकर कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी द्वारा सम्पादित किया गया.
कविता पाठ श्रीमति शारदा पानेरी व शुशीला मेनारिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर उदबोधन एव नृत्य सुश्री डिम्पल जोशी द्वारा किया गया एवं अनिल जोशी व अनिल पानेरी द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई. मुख्य अतिथि श्री मुकेश पालीवाल के ओजस्वी उदबोधन से कार्यक्रम और भी ज्ञानवर्धक हो गया. विशिष्ट श्री भरत कुमार व्यास द्वारा सारथी समूह के प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की एवं ऐसे कार्यक्रम की समाज में महत्त्वता को बताया. अध्यक्ष श्री लोकेशनारायण पानेरी ने सभी समाजजन का उत्साहवर्धन किया गया और अपने ही अंदाज में कहा भारत वर्ष अब विश्व गुरु बन गया है, इसका प्रमाण देश ने कोविड काल मे अनेक राष्ट्र को वैक्सीन का निर्यात कर की. मुख्यवक्ता गिरीश पानेरी ने सभी महानुभावो को 15 अगस्त की महत्वता से अवगत करवाया व समाज में ऐसे राष्ट्रीय कार्यक्रम हो इस पर जोर दिया. अंत मे आभार मेनारिया समाज सचिव रविशंकर मेहता ने सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शित किया व स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामना प्रेषित की,कार्यक्रम का सफल व काबिले तारीफ संचालन अनिल जोशी द्वारा किया गया. सारथी समूह के सदस्यों का इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कार्य बहुत अभिनन्दनीय एव वंदनीय है. इस क्रम में अनिल जोशी, हरीश मेनारिया, घनश्याम पानेरी, संजय मेहता, राकेश पानेरी, सुरेश मेनारिया, नरेन्द्र पानेरी, अनिल मेनारिया, राजेन्द्र शर्मा, दिलीप पानेरी, रविशंकर मेहता, हंसराज पानेरी, हेमंत मेनारिया का विशेष योगदान रहा.
समाज एव सोच बदल रही है, यह अच्छा संकेत है. कुछ समाजजन कार्यक्रम में किसी कारणवश नही आ पाए उनसे अपेक्षा है, अगले कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति कार्यक्रम को और गौरवान्वित करेगी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️