उदयपुर

पालीवाल समाज उदयपुर द्वारा 7 जून को होगा वर्चुअल भजन संध्या का आयोजन

Mrs. Tara Devi Paliwal
पालीवाल समाज उदयपुर द्वारा 7 जून को होगा वर्चुअल भजन संध्या का आयोजन
पालीवाल समाज उदयपुर द्वारा 7 जून को होगा वर्चुअल भजन संध्या का आयोजन

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था अध्यक्ष डॉ भंवर हीरावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि जैसा की आप सभी को ज्ञात ही है कि हमारे समाज ने कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों को खोया हैं, जो आज अपने बीच नहीं है, उनकी आत्मा को शांति मिले और हम सभी मिलकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें. सामाजिक गतिविधि मैं समाज जनों के प्रस्ताव और भागीदारी को देखते हुए एक वर्चुअल भजन संध्या का आयोजन करने का निर्णय लिया गयात्र जिसके तहत पालीवाल समाज के सभी समाजजनों के लिए आगामी रविवार 7 जुन 2021 को शाम 5 : 15 बजे एक घंटे की एक वर्चुअल भजन संध्या आयोजित कर रहा है. भजन संध्या में समाज के सदस्यो द्वारा भाग लिया जाएगा और उनके द्वारा भक्ति भाव से भजन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. अतः वर्चुअल भजन संध्या में जो भी समाजजन भाग लेना चाहता है, वह निम्नलिखित मातृशक्तियों से अपना नाम निजी तौर पर अंकित करवा सकते हैं.

●  प्रेमलता जी पालीवाल-मोबा. संवाद 9460970583 

●  मंजू जी पालीवाल -मोबा. संवाद 9414926624 

● तारा देवी जी पालीवाल- मोबा. संवाद 9799118510 

● तरुणा जी पुरोहित- मोबा. संवाद 9414352816 

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था अध्यक्ष डॉ भंवर हीरावत ने समस्त समाजजनों से अपील करते हुए निवेदन किया है कि आप इस कार्यक्रम में google meet द्वारा अधिक से अधिक संख्या मैं जुड़े ओर इस वर्चुअल भजन संध्या मैं अपने प्रस्तुति एवं भागीदारी सुनिश्चित करें. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

●  विषय: वर्चुअल भजन संध्या

●  दिनांक : 7 जुन 2021

●  समय : शाम 5:15 से 6:15

●  गूगल मीट लिंक : meet.google.com/sag-tjjw-fvt

यह भी पढ़े : पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर ने किया : योग-प्राणणयाम का वर्चुअल शिविर का आयोजन संपन्न

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News