उदयपुर
पालीवाल चुनाव : श्री प्रेमशंकर राजगुरू अध्यक्ष, श्री रामचंद्र पुरोहित उपाध्यक्ष मनोनित
एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवालगोगुन्दा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44श्रेणी गोगुन्दा चौखला सेरा प्रांत के चुनाव दिनांक 6 फरवरी 2021 शनिवार को सौहार्दपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर पिता गुमानीगंराम जी राजगुरु-पदराडा, उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र पिता डालचंद जी पुरोहित को मनोनीत किया गया। पुर्व अध्यक्ष श्री मोहनलाल पालीवाल-दियाण वाले ने माला पहनाकर पदभार सौंपा और पुरे समाज ने श्री चारभुजानाथ की जयघोष के जयकारों के साथ सम्मानित किया व भविष्य में समाज सुधारक और समाज उत्थान विकास की बात करने का निर्णय लिया गया। चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकाल गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए संपन्न कराए गए। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रभु पालीवाल-कांकरोली ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406