उदयपुर

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर ने किया : योग-प्राणणयाम का वर्चुअल शिविर का आयोजन संपन्न

Mrs. Tara Devi Paliwal
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर ने किया : योग-प्राणणयाम का वर्चुअल शिविर का आयोजन संपन्न
पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर ने किया : योग-प्राणणयाम का वर्चुअल शिविर का आयोजन संपन्न

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर के मीडिया प्रभारी श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर द्वारा आज 30 मई 2021 को प्रात : योग-प्राणणयाम का वर्चुअल शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षिका एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता पालीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान योग-प्राणायाम की सूक्ष्म क्रियाओं की जानकारी दी साथ ही न केवल उनके प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष लाभ भी बताए बल्कि करने की विधियां भी बताई. उन्होंने कहा कि इन योग क्रियाओं को करने से फेफड़ों व पेट के विकार दूर होते हैं. उज्जयी प्राणायाम से थायराइड जैसी बीमारी भी नियंत्रित रहती है. बी पी, मधुमेह, केंसर जैसे रोग भी प्राणायाम करने से ठीक हो जाते हैं. शिविर के दौरान उन्होंने एक्युप्रेसर के प्रत्यक्ष लाभ की जानकारी दी. श्रीमती अनिता पालीवाल ने आंवला, ग्वारपाठा, गिलोय , काली मिर्च, जीरा, सौंफ, अजवाइन, आदि के विविध लाभ बताए. उल्लेखनीय है कि इस वर्चुअल शिविर में 82 परिवार जुड़े और जिज्ञासा शांत करने के लिए सर्वश्री विष्णु पालीवाल एलआईसी, कालुलाल पालीवाल, नरेश चंद्र बागोरा, सुनील जोशी, लीला देवी पालीवाल एवं विभिन्न मातृशक्तियों ने समाज अध्यक्ष डॉ भॅवर हीरावत ने प्रश्न पूछे और समाधान प्राप्त किया. वर्चुअल शिविर का संचालन सर्वश्री अभिषेक पालीवाल, सुनील जोशी और तरुणा पुरोहित ने किया. अन्त में महिला प्रकोष्ठ की सूचना प्रसार मंत्री श्रीमती तारा पालीवाल एवं पालीवाल समाज उदयपुर द्वारा सामाजिक गतिविधियों का सूचारू रूप से संचालन करने के लिए सम्मानिय समाज सदस्यों की ओर आभार व्यक्त किया गया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News