उदयपुर
श्री चारभुजा जी की प्रसादी का आयोजन घर पर ही करें : श्री बद्रीलाल कचरावत
योगेश मेनारिया (एडवोकेट![श्री चारभुजा जी की प्रसादी का आयोजन घर पर ही करें : श्री बद्रीलाल कचरावत श्री चारभुजा जी की प्रसादी का आयोजन घर पर ही करें : श्री बद्रीलाल कचरावत](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/1_1625314968-organize-the-prasadi-of.jpg)
पानेरियों की मादड़ी. मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल कचरावत ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी में आयोजित श्री चारभुजानाथ जी की होने वाली महाप्रसादी कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी के चलते शासकीय गाइड लाइन के पालना में सभी परिवारजन अपने-अपने निज निवास स्थान पर ही कल दिनांक 4 जूलाई 2021 रविवार को शाम 5 : 30 बजे श्री चारभुजा जी की प्रसादी का भोग लगाकर कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए प्रार्थना करते हुए सभी मानव जाति के लिए सुखद और खुशहाली की कामना करें.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. योगेश मेनारिया (एडवोकेट)...✍️