उदयपुर
मेनारिया अपडेट : श्री पूर्णाशंकर मेनारिया युवा ब्रह्मशक्ति उदयपुर के जिलाध्यक्ष मनोनीत
Mrs. Tara Devi Paliwalउदयपुर. युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़, उदयपुर की परंपरा के अनुसार कल 30 मई 2021 को युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित की अनुशंसा पर वर्चुअली बैठक में नए अध्यक्ष की घोषणा की गई.
जिसमें ब्राह्मण समाज के हित में सदैव ततपर रहने वाले युवा उद्यमी श्री पूर्णाशंकर मेनारिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. कोरोना महामारी के कारण सभी का उपस्थित होना मुमकिन नही था. इसलिये यह कार्यक्रम वर्चुअली किया गया. जिसमें अलग-अलग स्थानों से युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के 71 पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित, मुख्य अतिथि श्री महेंद्र भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि अनिल खंडेलवाल, बद्रीलाल ’मेनारिया, भूपेंद्र पुरोहित ने की. मंच का संचालन श्री संजय दशोत्तर द्वारा किया गया. जिसमें मौजूद सदस्य सर्वश्री भूपेंद्र जी, सरक्षक महेंद्र जी, मोहन नागदा, पूर्व अध्यक्ष प्रेम जी, अशोक पालीवाल, भवानी पालीवाल, दीपक पालीवाल, रविन्द्र पालीवाल, अशोक पुरोहित, किशोर पालीवाल, लवजीत पालीवाल, विनोद पालीवाल, संजीव नागदा, अरविंद त्यागी, अटल बिहारी नागदा, पुरुषोत्तम भट्ट, दिनेश औदिच्य, दीपक पालीवाल-धर्मेटा, नृपजीत जी, मनोज मेनारिया, हितेश औदिच्य, सोहम औदिच्य, प्रभुलाल नागदा, रितुराज मिश्रा, प्रवीण पुरोहित, चेतन प्रकाश आमेटा, राजेन्द्र पालीवाल, ओम ईसवाल, लव पालीवाल, ओम पालीवाल, रोशन पालीवाल, रोहित पालीवाल, सुखदेव पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, कमलेश चौबीसा, कमलेश पालीवाल केलवा, रवि जोशी, सोहन पालीवाल-अहमदाबाद, कमलेश जी भीलवाड़ा, राजेश औदिच्य, नाथूलाल, विजय शर्मा, संजीव नागदा, विपिन जी, पंकज जी, शशीकांत जी, राजेश जी, योगेश जी सहित कई पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए श्री पूर्णाशंकर मेनारिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के सक्रिय युवा समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल-उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️