उदयपुर
कोरोना वायरस के विरुद्ध सजग और सावधान रहने की अपील : मंजू मेनारिया
ललित मेनारिया की कमल से
चौरवड़ी। मेनारिया समाज की सजग पहरी एवं चौरवड़ी सरपंच मंजू मेनारिया ने चितौड़गढ़ जिले के सभी सरपंचों और सभी पंचायत के लोगों को धैर्य के साथ कोरोना वायरस के विरुद्ध सजग और सावधान रहने कि अपील की है। चित्तौड़गढ़ जिले की भूपालसागर तहसील की चौरवड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू मेनारिया ने पंचायत के लोगों के साथ साथ जिले की सभी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंचों को डब्ल्यू एच ओ द्वारा घोषित पेंडेमीक कोरोना वायरस के प्रति अगले दस बारह दिन तक बचाव के लिए पंचायत स्तर पर जनता को जागरूक करते हुए इसके खिलाफ दूरी बनाए रखने की लड़ाई जारी रखने की अपील की है। मंजू मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि उनकी पंचायत में किसानों और नौकरी पेशे वाले लोगों को इसके प्रति सचेत कर दिया है कि अति आवश्यक काम नही हो तो घर से बाहरनहीं निकलना है, लोगों के संपर्क से बचना है, कुछ दिन धार्मिक स्थलों से भी दूरी रखनी है, सफाई का ध्यान रखना है, हाथ साबुन से बार बार धोने हैं, खूब गर्म पानी और दूध में हल्दी मिलाकर नित्य सेवन करना है तथा राज्य सरकार के आदेशानुसार पांच या अधिक लोगों को समूह में खड़ा नहीं रहना है। मंजू मेनारिया ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि अगले बारह दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हमनें राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार धैर्य और साहस से कोरोना वॉयरस का मुकाबला कर लिया तो आधी से अधिक जंग तो हम इसी माह जीत जाएंगे। सरपंच मंजू मेनारिया ने जिले की बाकी सभी पंचायतों के सरपंचों से भी पंचायत स्तर पर डिजिटल तरीकों से एक एक नागरिक तक जागरूकता संदेश भिजवाने की अपील की है। मंजू मेनारिया ने कहा कि यह महामारी एक प्राकृतिक आपदा की तरह है और इसके खिलाफ मिलकर लड़ने का तरीका यही है कि हम घर से बाहर न निकलें।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-ललित मेनारिया की कमल से...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...