उदयपुर

उदयपुर के 'हैवानों' की कुंडली : गौस मोहम्‍मद, रियाज... पाक से ट्रेनिंग, सालों पहले बनाए खंजर से हत्‍या... बेटे ने कहा- फांसी हो!

Paliwalwani
उदयपुर के 'हैवानों' की कुंडली : गौस मोहम्‍मद, रियाज... पाक से ट्रेनिंग, सालों पहले बनाए खंजर से हत्‍या... बेटे ने कहा- फांसी हो!
उदयपुर के 'हैवानों' की कुंडली : गौस मोहम्‍मद, रियाज... पाक से ट्रेनिंग, सालों पहले बनाए खंजर से हत्‍या... बेटे ने कहा- फांसी हो!

उदयपुर : सोशल मीडिया पोस्‍ट के लिए उदयपुर में दर्जी का गला रेतने वालों में से एक, गौस मोहम्‍मद का पाकिस्‍तानी लिंक मिला है। राजस्थान के डीजीपी एम. एल. लाठर ने कहा, ‘हत्या के आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद का पाकिस्तान के इस्‍लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से संबंध है। वह 2014 में कराची भी गया था।’ शुरुआती जांच इशारा करती है कि गौस मोहम्‍मद ने दूसरे आरोपी रियाज को रेडिकलाइज किया। दोनों ने खंजर से कन्‍हैयालाल (48) की गर्दन पर तेजधार हथियार से 8-10 वार किए। पूरे शरीर पर 26 घाव मिले हैं। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच टेकओवर कर ली है। एजेंसी ने कहा कि उन्‍होंने वीडियो इसलिए बनाया ताकि जनता के बीच आतंक फैले। दोनों आरोपियों के खिलाफ आतंक रोधी कानून UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे, उदयपुर की घटना के आरोपियों- गौस मोहम्‍मद और रियाज के बारे में सबकुछ जानिए।

रियाज के दिमाग में गौस ने भरा जहर!

वायरल वीडियो में गौस मोहम्‍मद और रियाज को देखा जा सकता है। हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेते हुए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हैं। राजस्‍थान डीजीपी के अनुसार, दोनों साथ ही रहते थे और शायद गौस ने रियाज को रेडिकलाइज किया। पुलिस के अनुसार, रियाज वेल्डिंग का काम करता है और गौस मोहम्मद छोटे-मोटे काम करता है। जांच में यह भी पता चला कि जिस खंजर से कन्‍हैयालाल की हत्‍या की गई, वह 4-5 साल पहले रियाज ने ही बनाया था।

कन्हैयालाल मर्डर के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा : 'वीडियो बनाकर आतंक फैलाना चाहते थे'

NIA के एक प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि 'आरोपियों ने हत्‍या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया, उसमें हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली ताकि देश में तहलका मचे और आतंक फैले।' कन्‍हैयालाल की हत्‍या उसकी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के चलते की गई जिसमें उसने पूर्व बीजेपी प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। राजस्‍थान के डीजीपी ने बुधवार को माना कि पुलिस ने कन्‍हैया की जान के खतरे को गंभीरता से नहीं लिया।

कन्‍हैयालाल और पड़ोसी के बीच किसने कराया समझौता?

पीड़‍ित परिवार का आरोप है कि 15 जून 2022 को कन्हैया ने थाने में अर्जी दी थी कि चार-पांच लोग उनका पीछा कर रहे है और जान का खतरा है। पुलिस ने ऐक्‍शन लेने के बजाया समझौता करा दिया। उनसे भी पूछताछ की जा रही जिन्‍होंने कन्‍हैया और उसके पड़ोसी नजीम के बीच समझौता कराया। पुलिस ने तीन और संदिग्‍धों की पहचान कर ली है। डीजीपी ने कहा कि थाना अधिकारी स्थिति की गंभीरता समझने में विफल रहे। बुधवार को एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया।

बदहवास है कन्‍हैयालाल का परिवार, बेटे ने कहा- फांसी हो!

कन्‍हैलाल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्‍नी यशोदा (बाएं) और बहन (नीमा) के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। कन्‍हैयालाल के बेटे ने कहा कि उनके पिता के हत्‍यारों का या तो एनकाउंटर हो या फांसी दी जाए। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई हत्या के सिलसिले में बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस NIA को पूरा सहयोग देगी। कांग्रेस ने कहा कि गहलोत सरकार को अपने ‘राजधर्म’ का पूरा ज्ञान है।

उदयपुर में कर्फ्यू, कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में जुटी भीड़

बुधवार को कन्हैया लाल का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया। शहर में कर्फ्यू के बावजूद कई लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को जारी रहा। उदयपुर में पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है। स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी 33 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News