उदयपुर

डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज 31 जूलाई को भोपाल में होंगे सम्मानित

Paliwalwani
डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज 31 जूलाई को भोपाल में होंगे सम्मानित
डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज 31 जूलाई को भोपाल में होंगे सम्मानित

उदयपुर : मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अंकुर प्रकाशन के श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी ने पालीवाल वाणी को बताया कि साहित्य संगीत और कलाओं की मानक संस्था मधुबन भोपाल का गुरु शिष्य परंपरा पर गुरु वंदना महोत्सव 30 जुलाई 2022 को भोपाल में आयोजित होगा, उक्त कार्यक्रम में डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज जी को सम्मानित किया जायेगा.

आप राजस्थानी वागड़ी व हिन्दी भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं0 इनके द्वारा रचित एक नाटक कंकू कबंध के लिये उन्हें सन् 2000 में केंद्रीय साहित्य अकादेमी, दिल्ली पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आपके द्वारा लिखित नई टापरी का नया दुःख (कहानी संग्रह,) निरंजननाथ आचार्य समान से पुरुस्कृत)’ तुम्हारे न होने का आभास (काव्य संग्रह) बोलो मनु बोलते क्यो नही (महाकाव्य), (राजस्थान साहित्य अकादमी मीरा पुरस्कार से पुरुस्कृत) बोल डूंगरी डब डबुक (काव्य,सूर्यमल मिश्रण पुरुस्कार से पुरुस्कृत) आप महाराणा कुम्भा पुरुस्कार से भी सम्मानित है.

युगनाद (युगधारा संस्था का संकलन भी सम्पादित) आपकी 4 पुस्तकें प्रकाशित करने का सुअवसर मिला. आपका गोविन्द गुरु नौ चौपडो (राजस्थानी वागड़ी महाकाव्य) अब तक अप्रकाशित. आपको 30 जुलाई 2022 को भोपाल में “शीर्ष साहित्यकार“ से अलंकृत एवं सम्मानित किया जायेगा. भाई श्री ज्योतिपुंज जी को अग्रीम हार्दिक बधाई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News