उदयपुर
ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर की 22 वें परिचय सम्मेलन की परिचय पुस्तिका का वितरण शुरू
Paliwalwaniउदयपुर :
संगठन में ही शक्ति का आगाज करते हुए विगत कई सालों से स्वतंत्र भुमिका में सामाजिक संगठनों से अलग अंदाज में अहम रोल अदा करते हुए हुए उदयपुर मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा 26 जनवरी 2023 बसंत पंचमी को आयोजित हुए गत परिचय सम्मेलन से प्राप्त संगृहीत बायोडेटा की 22 वीं परिचय पुस्तिका का पुर्ण प्रकाशन होने पर उदयपुर के दो स्थानों पर परिचय पुस्तिका का वितरण रखा गया हैं.
समिति की सदस्या श्रीमती खुशी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि वर्ष 2023 की समस्त ब्राह्माण समाज के युवक युवतियों के बायोडेटाओ कि परिचय पुस्तिका का वितरण 11 फरवरी 2023 को दोपहर 12 से 3 बजें तक उदयपुर के ठोकर चौराहा पर माजी की सराय, पुराना रेलवे स्टेशन के सामने संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में वितरण की जाएगी तथा 12 फरवरी 2023 रविवार को 12 से 3 बजें तक श्री परशुराम पार्क हिरण मंगरी सेक्टर 11, उदयपुर में श्री ओम प्रकाश नंदवाना के संयोजन में वितरण की जाएगी.
श्रीमती पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस परिचय पुस्तिका का प्रकाशन संत श्री एच आर पालीवाल ने बेहतरीन तरीके से कराया हैं. जिस में दो रंगीन पेज व 42 ब्लेक एंड वाइट पेज एवं इस में केवल दो पेज पर विज्ञापन प्रकाशित किए गये हैं. तथा 100 से ऊपर कई विवाह योग्य युवक/युवतियों के बायोडेटा प्रकाशित हैं.
इस परिचय पुस्तिका की संयोग राशि केवल 50 रुपए ही रखी गई हैं. हमारा उद्देश्य यह पुस्तिका जन-जन तक पहुंचे सबकी गृहस्थी बसे इस संबां में अधिक जानकारी के लिए श्रीमती खुशी पालीवाल मोबाईल संवाद 9829839353 पर संपर्क करें.