उदयपुर

चोरों का डांस : 1 लाख का माल कब्जे में लेने के बाद दुकान दुकान में ही नाचने लगे चोर

Paliwalwani
चोरों का डांस : 1 लाख का माल कब्जे में लेने के बाद दुकान दुकान में ही नाचने लगे चोर
चोरों का डांस : 1 लाख का माल कब्जे में लेने के बाद दुकान दुकान में ही नाचने लगे चोर

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे में चोर एक किराणा दुकान में चोरी करने के दौरान नाचते दिखे। चोरों के डांस के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। किराना दुकान से दो बदमाशों इस दौरान करीब 1 लाख रुपए का सामान और हजारों रुपए की नकदी पार की। नगदी और 1 लाख का सामान कब्जे में आने के बाद चोरों ने दुकान के अंदर ही डांस शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा के राणी छाणी मार्ग पर मोक्ष धाम के सामने एमएम एजेंसी किरण दुकान पर शनिवार रात्रि को चोर दुकान के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। दुकान में रखे काजू, बादाम, सिगरेट, गुटका, तंबाकू के पैकेट्स चोरी हुए। माल की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है। गल्ले में पड़ी हजारों रुपए की नकदी भी चोर ले भागे। मुंह पर रूमाल बांधकर रात करीब डेढ़ बजे दुकान में घुसे दो बदमाशों ने 15-20 मिनट के अंदर आसानी से सामान को कट्टों में भरा।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

चोरी करने के बाद चोरों ने दुकान के अंदर मस्ती से डांस किया। डांस करते हुए सीसीटीवी फुटेज में उनका डांस साफ नजर आ रहा है। दुकान मालिक मनोज शाह ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और दुकान के पीछे खिड़की टूटी हुई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना कर चोरी मामला दर्ज किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News