उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती कंचन पालीवाल का निधन : विन्रम श्रद्वाजंलि
तारा देवी पालीवालउदयपुर.
पालीवाल समाजजनों के लिए अत्यंत दुखद के साथ सुचित करने में आता है कि समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती कंचन पालीवाल (जीजी) ग्राम. बड़ा भाणुजा का दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को हो गया है. श्रीमती कंचन पालीवाल को विभिन्न संगठनों की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की गई. उक्त जानकारी पालीवाल समाज की सक्रिय समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
- शोकाकुल परिवार : अर्जुन पालीवाल, नरेश पालीवाल एवं समस्त पुरोहित तथा पालीवाल परिवार
- मोबाईल संवाद : 9057580174, 9928114214
- निज निवास : स्वर्गीय ताराशंकर पालीवाल : 8/79, मातृकृपा भवन, देवनारायण मंदिर के पास ऑडी शोरूम गली गोवर्धन विलास उदयपुर, राजस्थान