उदयपुर
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 7 व 8 जून को उदयपुर प्रवास पर
Manoj Paliwalउदयपुर । पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह आगामी 7 व 8 जून को उदयपुर प्रवास पर रहेंंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 7 जून मंगलवार को दोपहर बाद 2.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से प्रस्थान कर अपराह्न 3.30 बजे उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आएंगे। वहीं से 3.50 बजे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर 4 बजे गोगुन्दा हेलिपेड पर आएंगे। गोगुन्दा में कृषि उपज मण्डी द्वार का लोकार्पण करेंगे।
आधारशिला रखेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे
केन्द्रीय गृह मंत्री शाम 4.30 बजे एकलव्य हॉस्टल की आधारशिला रखेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरान्त सायंकाल 5.35 बजे गोगुन्दा हेलिपेड से बीएसएफ के हेलिकाप्टर से प्रस्थान कर 5.45 बजे राजसमंद जिलान्तर्गत हल्दीघाटी के समीप कालेड़ा हेलिपेड पर पहुंचेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री यहाँ महाराणा प्रताप म्यूजियम का अवलोकन करेंगे तथा महाराणा प्रताप स्मारक एवं चेतक समाधि पर पुष्पान्जलि अर्पित करेंगे।
हल्दीघाटी से महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचेंगे
गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार सायंकाल 6.45 बजे हल्दीघाटी से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर शाम 6.55 बजे सेमा गांव स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचेंगे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सेमा से रात्रि 9 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
8 जून को इण्डोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह अगले दिन 8 जून, बुधवार को प्रातः 9.15 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9.30 बजे खेल गांव पहुंचेंगे जहाँ इण्डोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे खेल गांव से प्रस्थान कर 11.25 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से 11.30 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से प्रस्थान कर मध्याह्न 12.30 बजे इन्दिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचेंगे।