उदयपुर
समस्त ब्राह्मणों का 24 वां परिचय सम्मेलन नाथद्वारा में कल
sunil paliwal-Anil Bagoraउदयपुर. नाथद्वारा, मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा समस्त ब्राह्मणों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का 24 वां परिचय सम्मेलन संत श्री एचआर पालीवाल के सानिध्य में दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात : 9.00 बजे इमली चौक, पालीवाल समाज भवन 44 श्रेणी धर्मशाला-नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान पर आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज के समाजबंधु सादर आमंत्रित हैं.
समिति मीडिया प्रभारी श्री खुशवंत पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि परिचय सम्मेलन में पालीवाल, मेनारिया, नागदा, सारस्वत, सनाध्य, चौबीसा, नन्दवाना, गौड, गुर्जर गौड एवं समस्त ब्राह्मणों के बालक/बालिकाओं के अलावा तलाक शुदा महिला एवं पुरुषों के बायोडेटा भी स्वीकार किये जायेंगे. कल दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात : 9.00 से 11.00 बजे तक परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) किये जायेंगे तथा 11.00 बजे से सभी अपना-अपना परिचय मंच के ऊपर देना शुरू करेंगे, जो दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा.
समिति के इस 24 वें कार्यक्रम में जयपुर,.जोधपुर, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, धरियांवद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झाडोल, सायरा, आमेट, मावली, साकरोदा, फतेह नगर, गवारडी, सलूम्बर, उदयपुर एवं अन्य राज्यों से भी ब्राह्मण बंधु भाग लेंगे.
उक्त आयोजन में उदयपुर से व बाहर से आने वाले ब्राह्मण बंधुओं के लिए समिति ने गुड़िया ट्रैवल की एक बस उपलब्ध करवाई हैं, जो प्रात : साढ़े सात बजे हिरण मगरी सेक्टर 11 के परशुराम पार्क उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान करेगी. जिसका जिम्मा समिति के श्री विष्णु शंकर पालीवाल एवं श्री ओम प्रकाश नन्दवाना को सौंपा गया हैं.
● अधिकतम जानकारी के लिये मोबाईल संवाद 9214031561, 8003726775, 8619432315 संपर्क करें.