उदयपुर
6 लाख के जेवर चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार : पूजा पालीवाल ने दिया चोरी को अंजाम
Paliwalwaniउदयपुर : उदयपुर जिले की सायरा थाना क्षेत्र में 16 मई 2022 को 6 लाख के लगभग गहने चोरी के मामले में पुलिस ने आज 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी हुए आभूषण और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया. शेष फरार आरोपियों की सघन तलाश जारी है. वारदात को महिला की सहेली ने ही अंजाम दिया था, जो अभी फरार चल रही हैं. घटना करीब 20 दिन पहले यह वारदात हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार 16 मई 2022 को मणाई, जोधपुर निवासी खमा कुंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपूत निवासी ने सायरा थाने में घर से अटैची में रखे आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वो सायरा कस्बे में किराए के मकान में रहती थी, जहां 16 मई को किसी कार्यक्रम में जाने के लिए गहने सहित दस्तावेज शामिल थे. 15 मई तक अटैची घर पर सुरक्षित थी. चोरी का अंदेशा होने पर खमा ने अपनी सहेली पूजा पालीवाल पर शक जाहिर किया.
चोरी हुए गहनों में सोने का मंगलसूत्र, मादलिया, कान के जेलाकृझूमर, समेत करीब 6 लाख रूपए के गहने शामिल थे. थानाधिकारी श्रवण जोशी ने टीमें गठित कर छानबीन शुरू की. श्रवण जोशी ने बताया कि आरोपी प्रदीप पालीवाल (उम्र 25) साल और गोपाल पालीवाल (उम्र 35) दोनों पुत्र कनीराम पालीवाल निवासी पुनावली को गिरफ्तार कर चोरी हुए आभूषणों सहित सामान बरामद किया. वहीं पूजा पालीवाल ने चोरी के सामन इन्हीं आरोपियों को दिए थे. मुख्य आरोपी पूजा पालीवाल निवासी पुनावली सहित वांछित आरोपियों की पुलिस सघन तलाश की जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया और फरार आरोपी पूजा पालीवाल की पहले से जान पहचान होने से एक-दूसरे के घर आना-जाना था. पूजा पालीवाल ने ही मौका पाते ही वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पूर्व में कई जगहों पर हुई चोरी जैसे मामलों पर वारदात पुलिस जांच कर कई और खुल्लासे भी कर सकती हैं.