उदयपुर
पानेरियों की मादड़ी में आज भजन संध्या
मुकेश मेनारिया
उदयपुर। जय भोमिया जी बाबजी नवयुवक मंडल और मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी के तत्वाधान में वार्षिक भजन का आयोजन 20 मई को में रात्रि में भौमिया बावजी मंदिर पानेरियों की मादड़ी राजस्थान आयोजित किया जा रहा है। भजन सम्राट स्वर लहरी से जादु बिखरने वाले श्री जगदीश वैष्णव मूंगाणा वाले गायिका नीता नायक सिरोही एंड टीम अपनी प्रस्तृति देगे। आयोजन के संयोजक और ग्राम सभा उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल नाथावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि एक दिवसीय आयोजन में सुबह सुंदरकांड का पाठ होगा जिसमें कई भक्तगण पाठ में शामिल होगेे। शाम को भौमिया बावजी को छप्पन भोग का प्रसाद धराया जाएगा। रात्रि को श्रोताओं के लिए सुर लहरियों के सरताज अपनी प्रस्तृति पेश करेगे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो. मुकेश मेनारिया
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...