खेल

Wrestling: मैच रेफरी पर हमला, भारतीय पहलवान शिवराज रक्षे ने खोया अपना आपा, जमकर हुई हाथापाई

Pushplata
Wrestling: मैच रेफरी पर हमला, भारतीय पहलवान शिवराज रक्षे ने खोया अपना आपा, जमकर हुई हाथापाई
Wrestling: मैच रेफरी पर हमला, भारतीय पहलवान शिवराज रक्षे ने खोया अपना आपा, जमकर हुई हाथापाई

Wrestling: खेल के मैदान पर कभी-कभी ऐसी घटना घटती है जो निराश करने वाली होती हैं और इससे कई सवाल खड़े भी होते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ अहिल्यानगरी में, जहां आयोजित 67वेंकेसरी कुश्ती टूर्नामेंट में के दौरान रेसलर ने मैच रेफरी पर ही हमला बोल दिया। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में नांदेड़ के पहलवान शिवराज रक्षे ने फैसला (रिजल्ट) अपने खिलाफ आने पर रेफरी पर हमला कर दिया।

शिवराज रक्षे ने रेफरी पर कर दिया हमला

पहलवान के द्वारा मैच रेफरी पर हमले के दौरान जमकर हाथापाई हुई और इसके बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया और टूर्नामेंट के माहौल को शांत बनाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत करवाया। ये घटना रक्षे और पृथ्वीराज मोहोल के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुई जिसमें फैसला मोहोल के पक्ष में गया। पृथ्वीराज मोहोल के पक्ष में जाते ही दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद शिवराज ने मीडिया के सामने ही रेफरी का कॉलर पकड़कर उन्हें लात मारी और इस फैसले में बेईमानी करने का आरोप लगा दिया।

शिवराज ने बेईमानी करने का आरोप लगाया

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब फाइनल बाउट के बाद पृथ्वीराज मोहोल को विजेता घोषित किया गया। रक्षे ने रेफरी के सामने दावा किया कि उन्होंने जो फैसला दिया है वो सही नहीं है और उन्होंने अधिकारियों पर भी बेईमानी करने का आरोप लगाया। रक्षे ने  मीडिया के सामने जूरी से इस फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया। इस घटना के बाद शिवराज रक्षे ने कहा कि मुझे गलत तरीके से बाहर रखा गया। फैसले में साफ तौर पर पक्षपात किया गया था। मैंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवाल से शिकायत की है। मैंने मांग की है कि मुझे रिव्यू दिकाया जाए और अगर फैसला सही है तो मैं खेल छोड़ दूंगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News