खेल

न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए, फाइनल से पहले आखिर गावस्कर ने भारत को क्यों दी ऐसी वार्निंग

PALIWALWANI
न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए, फाइनल से पहले आखिर गावस्कर ने भारत को क्यों दी ऐसी वार्निंग
न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए, फाइनल से पहले आखिर गावस्कर ने भारत को क्यों दी ऐसी वार्निंग

Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहलेके पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। गावस्कर को लगता है कि रविवार को खेला जाने वाला फाइनल मैच ग्रुप स्टेज मुकाबले से काफी अलग होने वाला है।

न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबले में 50 रन के अंतर से हराया था और इस मैच में प्रोटियाज के खिलाफ उन्होने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। गावस्कर ने कहा कि निश्चित रूप से कीवी ने सेमीफाइनल में जिस तरह से खेला वो कमाल का था। उन्होंनेको पाकिस्तान में आसानी से हराया और मुझे लगता है कि वो भारत से आसानी से हार गए, लेकिन उन्होंने अपने अटैक में काफी वैराईटी दिखाई है।

गावस्कर ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड ने अपनी बल्लेबाजी में गहराई दिखाई है और यही कारण है कि वो यहां (फाइनल) हैं। सेमीफाइनल में शुरुआती झटकों के बाद इस टीम ने बड़ा स्कोर बनाया और 2 मार्च को जब उन्होंने भारत के खिलाफ खेला था तब निश्चित रूप से उन्होंने काफी कुछ सीखा होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है। गावस्कर ने आगे कहा कि वो एक ऐसी टीम है जो चुपचाप अपना काम करती है और वो बहुत ही चतुर क्रिकेटर हैं और जैसा कि मैंने कहा, कोई भी सिर्फ इसलिए की भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, किसी को भी यह नहीं मान लेना चाहिए कि रविवार (फाइनल मैच में) को भी ऐसा ही हो।

आपको बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल के बाद फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में साल 2000 में फाइनल में टकराए थे, लेकिन उस मुकाबले में भारत को हार मिली थी और कीवी टीम ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। न्यूजीलैंड ने अब तक एक बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है जबकि भारत ने 2 बार ये कमाल किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News