खेल

राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 50 लाख ₹ इनामी 22 फरवरी 2023 से पुणे में

धर्मेश यशलहा "स्मैश "
राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 50 लाख ₹ इनामी 22 फरवरी 2023 से पुणे में
राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 50 लाख ₹ इनामी 22 फरवरी 2023 से पुणे में

धर्मेश यशलहा 

84 वीं राष्ट्रीय सीनियर और 75वीं अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय टीम बैडमिंटन स्पर्धा की पुणे में तैयारियां शुरु हो गई हैं. यह स्पर्धा 22 से 28 फरवरी 2023 तक शिव छत्रपति क्रीडा संकुल, महालंगे-बालवाडी में होगी. 

भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने बताया कि 50 लाख  रुपए इनामी राशि इस स्पर्धा में 22 और 23 फरवरी 2022 को अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय मिश्रित टीम मुकाबले होंगे, जिसमें 10 लाख रुपए इनामी राशि भी दी जाएगी. 24 से 28 फरवरी 2022 तक व्यक्तिगत मुकाबले होंगे. पुरुष एकल और महिला एकल विजेता को सवा तीन-सवा तीन लाख  रुपए मिलेंगे. उपविजेता एक लाख 70 हजार रुपए का हकदार होगा. युगल विजेता जोड़ी को तीन लाख 45 हजार और उपविजेता जोड़ी को एक लाख 70 हजार रुपए दिए जाएंगे. एकल में प्रि क्वार्टर फाइनल से और युगल में क्वार्टर फाइनल से इनामी राशि मिलेगी. यह स्पर्धा चार साल बाद हो रही है, आखिरी बार 2019 में गुवाहाटी असम में हुई थी.

स्पर्धा के 75दिन बाकी पर पुणे में महाराष्ट्र बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष और भारतीय बैडमिंटन संगठन कोषाध्यक्ष अरुण लखानी के आतिथ्य में आयोजन हुआ. पुणे जिला एवं मेट्रोपोलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन और पिम्परी चिंचवाड़ नगर निगम ने यह आयोजन किया. 

अरुण लखानी ने बताया कि पुणे में 26 साल बाद राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा होगी. तब पुलैला गोपीचंद और मंजूषा पावनगडकर(अब कंवर) विजेता रहे थे. महाराष्ट्र में 2017 में नागपुर में राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा हो चुकी है. पुणे में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष पुलैला गोपीचंद और एस वी नातु भी मौजूद थे. स्पर्धा सचिव रंजीत नातु है.

मिठुन, आकर्षी, अनुपमा, अस्मिता, प्रियांशु, तस्नीम और कार्तिकेय की विश्व रैंकिंग में सुधार

भारत के लक्ष्य सेन,एच एस प्रणोय और बी साईंप्रणीत एवं साइना नेहवाल की विश्व रैंकिंग एक स्थान नीचे खिसकी, मिठुन मंजुनाथ, प्रियांशु राजावत, कार्तिकेय गुलशन कुमार, आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय, अस्मिता चालिया और तस्नीम मीर की विश्व रैंकिंग में सुधार हुआ हैं.

 13 दिसम्बर 2022 को विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में लक्ष्य सेन छठवें से सातवें और प्रणोय 12वें 13 वें स्थान पर आए. किदांबी श्रीकांत 11वेंऔर समीर वर्मा 34 वें स्थान पर बरकरार हैं. मिठुन मंजुनाथ ने तीन स्थान का सुधार कर 38 वीं रैंकिंग पाई. वे साईंप्रणीत से आगे हो गए हैं. साईंप्रणीत 39 वें, पारुपल्ली कश्यप 49 वें और किरण जार्ज 51 वें स्थान पर हैं. प्रियांशु राजावत ने एक स्थान सुधार कर 52 वीं रैंकिंग पाई, कार्तिकेय गुलशन कुमार ने आठ स्थानों का सुधार कर 67 वां स्थान पाया. पी वी सिंधु महिला एकल में छठवें स्थान और मालविका बंसोड़ 34 वें स्थान पर कायम हैं.

साइना नेहवाल की 32 वीं से 33 वीं और आकर्षी कश्यप की 36 वीं से 35 वीं विश्व रैंकिंग हुई. अनुपमा उपाध्याय ने दो, अस्मिता चालिया ने तीन और तस्नीम मीर ने पांच स्थानों का सुधार किया. अनुपमा उपाध्याय की 48 वीं, अस्मिता चालिया की 50 वीं और तस्नीम मीर की 62 वीं रैंकिंग हुई. सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में सातवें स्थान पर बरकरार हैं. ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन एक स्थान सुधार कर 22 वें स्थान पर आए, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला 35 वें एवं ईशान भटनागर और साईंप्रतीक 45वें स्थान पर हैं. महिला युगल में ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद 19 वें, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी 26वें एवं शिखा गौतम और अश्विनी भट 36 वें स्थान पर हैं.

सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर एक स्थान सुधार कर 54 वें एवं रितुपर्णा पंडा और श्वेतपर्णा पंडा बहने पांच स्थानों का सुधार कर 90 वें स्थान पर आई. मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो 24वें एवं वैंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन 46 वें स्थान पर हैं. रोहन कपूर और सिकी रेड्डी दो स्थान का सुधार कर 80 वें एवं एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली चार स्थानों का सुधार कर 84 वें स्थान पर आए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News