खेल

टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड पर की सबसे बड़ी जीत : हीरो बने यशस्वी जायसवाल, जड़ेजा, कुलदीप

paliwalwani
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड पर की सबसे बड़ी जीत : हीरो बने यशस्वी जायसवाल, जड़ेजा, कुलदीप
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड पर की सबसे बड़ी जीत : हीरो बने यशस्वी जायसवाल, जड़ेजा, कुलदीप

राजकोट : (एजेंसी) भारत ने राजकोट टेस्ट 434 रन से जीत लिया है. 557 रन के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड टीम चौथे दिन 122 रन पर ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए और पहली पारी में शतक भी लगाया. रन के अंतर से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था.

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 214 रन और शुभमन गिल ने 91 रन बनाए. पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए थे. सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड से बेन डकेट ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे.

भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला है. भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी. टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी. दूसरी पारी में 430 रन यानी कुल बढ़त 556 रन की हुई. यशस्वी जायसवाल 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के बनाकर नाबाद रहे. वहीं, सरफराज ने 72 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली. दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई. 

भारत दूसरी पारी : 430/4 पारी घोषित (यशस्वी जायसवाल नाबाद 214 रन, शुभमन गिल 91 रन, सरफराज खान नाबाद 68 रन)

इंग्लैंड पहली पारी : 319 रन (बेन डेकट 153 रन, मोहम्मद रिजाज 84 रन देकर 4 विकेट)

रनों के अंतर से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

जीत का
अंतर
खिलाफ मैदान साल
434 रन इंग्लैंड राजकोट 2024
372 रन न्यूजीलैंड वानखेड़े 2021
337 रन दक्षिण अफ्रीका दिल्ली 2015
321 रन न्यूजीलैंड इंदौर 2016
320 रन ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News