खेल

गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया : गिल का सीजन में तीसरा शतक

Paliwalwani
गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया : गिल का सीजन में तीसरा शतक
गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया : गिल का सीजन में तीसरा शतक

अहमदाबाद : 

गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। इस जीत के हीरो शुभमन गिल (60 बॉल में 129 रन) और मोहित शर्मा (10 रन देकर 5 विकेट) रहे। गिल ने सीजन की तीसरी सेंचुरी जमाई। वे प्लेऑफ में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने, जबकि GT लगातार दो सीजन के फाइनल में प्रवेश करने वाली IPL की तीसरी टीम बन गई।

अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार रात मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

गुजरात की टीम अब 28 मई को इसी मैदान पर एमएस धोनी की चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी, यदि पंड्या धोनी को मात देने में कामयाब हो जाते हैं, तो GT लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली IPL इतिहास की तीसरी टीम बन जाएगी।

शुभमन गिल का कैच ड्रॉप छठे ओवर में टिम डेविड ने मिड-ऑन पर शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। 7वें ओवर में विकेटकीपर ईशान किशन गिल को स्टंपिंग नहीं कर पाए और अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा कैच लेने के लिए डाइव नहीं लगा सके। गिल को 3 जीवनदान मिले और उन्होंने 129 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

मोहित शर्मा ने 10 रन देकर 5 विकेट लिए शुरुआती विकेट गिरने के बाद मुंबई से सूर्यकुमार यादव ने 38 बॉल पर 61 रन बनाए। उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू ही किए थे कि 15वें ओवर में मोहित शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सूर्या के विकेट से पहले मुंबई का स्कोर 155 रन पर 4 विकेट था, लेकिन टीम ने 171 रन तक बाकी 6 विकेट गंवा दिए। मोहित ने 10 रन देकर 5 विकेट लिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News