खेल

टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर : नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर

Paliwalwani
टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर : नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर : नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया, साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर

नीदरलैंड्स (Netherlands) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया. टूर्नामेंट के (T20 World Cup) एक मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया. हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम इंडिया (Team India) ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होना है. यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं. मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 158 रन का अच्छा स्कोर बनाया. कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

लक्ष्य क पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 39 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक 13 और कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने वाले रिली रुसो भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एडेन मारक्रम और डेविड मिलर दोनों 17-17 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने अपने 5 विकेट 112 रन पर खो दिए थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News