खेल

पाकिस्तान की मेजबानी BCCI को रास नहीं, Asia Cup 2023 की जगह दूसरा टूर्नामेंट कराया जायेगा

Paliwalwani
पाकिस्तान की मेजबानी BCCI को रास नहीं, Asia Cup 2023 की जगह दूसरा टूर्नामेंट कराया जायेगा
पाकिस्तान की मेजबानी BCCI को रास नहीं, Asia Cup 2023 की जगह दूसरा टूर्नामेंट कराया जायेगा

नई दिल्ली. सितंबर में होने वाले एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान में काफी बहस चल रही थी.लेकिन अब खबर है कि इस साल एशिया कप का आयोजन किया ही नहीं जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया ने ये दवा किया है और बताया है कि एशिया कप की जगह बीसीसीआई पांच देशों का टूर्नामेंट कराएगी. पाकिस्तान को इस एशिया कप की मेजबानी करनी थी लेकिन भारत ने इसके लिए पड़ोसी मुल्क जाने से मना कर दिया था.

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हो सकता है कि इस साल एशिया कप न खेला जाए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार है. वहीं बीसीसीआई भी एशिया कप को रद्द करने को तैयार है और इसकी जगह वह पांच देशों के टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना रही है.

एशिया कप की मेजबानी : पीसीबी-बीसीसीआई में ठनी

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी. उसने एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग रखी थी लेकिन पीसीबी अपने घर से बाहर ये टूर्नामेंट नहीं ले जाना चाहता है. पाकिस्तान ने कहा था कि भारत चाहे तो एशिया कप के अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है.

पिछले महीने पीसीबी ने एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक में ये प्रस्ताव रखा था. लेकिन बीसीसीआई इस पर राजी होती नहीं दिख रही है.पीसीबी ने पूरा टूर्नामेंट किसी और देश में कराने से साफ मना कर दिया है और वह अपने रुख पर कायम है. रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान से एशिया कप को किसी और वेन्यू पर कराने की अपील की थी लेकिन पाकिस्तान ने इसे माना नहीं था.

BCCI करेगा टूर्नामेंट रद्द

एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका भी तैयार था और यूएई भी,लेकिन पीसीबी ने इस पर भी साफ इनकार कर दिया. उसका कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो आगे भी परेशानी आएगी और फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में यही दिक्कत आ सकती है. वहीं बीसीसीआई ने टूर्नामेंट रद्द करने की तैयारी कर ली है और वह पांच देशों के नए टूर्नामेंट की प्लानिंग कर रही है. ये टूर्नामेंट उस समय खेला जाएगा जब एशिया कप खेला जाना था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News