रतलाम/जावरा

कलेक्टर भास्कर लक्षाकार के निर्देशन में कालिका माता प्रांगण में दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ

जगदीश राठौर
कलेक्टर भास्कर लक्षाकार के निर्देशन में कालिका माता प्रांगण में दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ
कलेक्टर भास्कर लक्षाकार के निर्देशन में कालिका माता प्रांगण में दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ

जगदीश राठौर M.94254 90641

रतलाम :

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में कलेक्टर भास्कर लक्षाकार के निर्देशन में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां तेजी से संचालित की जा रही है. इस क्रम में 18 अक्टूबर 2023 को स्थानीय कालिका माता प्रांगण में उपस्थित व्यक्तियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव द्वारा जागरूकता शपथ दिलाई गई. 

इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी रजनीश सिन्हा, सुश्री अंकिता पंड्या. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के  आनंद व्यास. उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा. सुश्री किरण पाटीदार. नवोदित बैरागी आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News