रतलाम/जावरा

रतलाम में दो पक्षों में विवाद के बाद भड़की हिंसा : भारी पुलिस बल तैनात

जगदीश राठौर
रतलाम में दो पक्षों में विवाद के बाद भड़की हिंसा : भारी पुलिस बल तैनात
रतलाम में दो पक्षों में विवाद के बाद भड़की हिंसा : भारी पुलिस बल तैनात

जगदीश राठौर

रतलाम के एक गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, विवाद में पहले एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी की गई. जब दूसरे पक्ष को इस बारे में बता चला तो गांव में एक गुमटी में आग लगा दी. दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना के बाद पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मामला कमेड गांव का है.

बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया

वहीं रतलाम से बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम कमेड़ भेजा गया है. गांव में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव के आने-जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है.

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह लालसिंह निवासी ग्राम धनेसरा उज्जैन जिले के ग्राम कमठाना क्षेत्र से डंपर लेकर जा रहा था, तभी वली मोहम्मद निवासी ग्राम कमेड़ ने उसके डंपर का फोटो खींच लिया. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई.

दरअसल, बलि मुहम्मद नाम के शख्स पर आरोप है कि वह शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करता है. इस बार उसने गांव के ही लाल सिंह राजपूत की जमीन पर कब्जा करना चाहा. लाल सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. 

गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जिसके बाद नगर निगम से दमकल की गाड़ियां मंगवाकर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बलि मुहम्मद इसके पहले भी मंदिर की जमीन कब्जा ने के और बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है.

घटना के बाद मौके पर स्थिति नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर ने कई अफसरों को फील्ड पर उतार दिया है. ASP राकेश खाखा, एसडीओपी, सीएसपी सहित कई थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल और जिला प्रशासन से ADM डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, SDM ग्रामीण विवेक सोनकर, तहसीलदार पिंकी साठे घटनास्थल में जुटे हैं.

एएसपी राकेश खाखा ने बताया घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमेड़ गांव में हुई है. बलि मोहम्मद नाम के युवक ने लाल सिंह नामक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी.

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसडीओपी किशोर पटनवाला ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और हिंसा फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News