रतलाम/जावरा

दो बच्चों की माँ से युवक को हुआ प्यार : भागकर दोनो ने मंदिर में रचाई शादी

Paliwalwani
दो बच्चों की माँ से युवक को हुआ प्यार : भागकर दोनो ने मंदिर में रचाई शादी
दो बच्चों की माँ से युवक को हुआ प्यार : भागकर दोनो ने मंदिर में रचाई शादी
  • वाहिद खान पठान-9993141962

रतलाम :

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र मे एक अजीब मामला प्रकाश में आया है, जिसमे कथित रूप से एक करीबन 20 वर्षीय युवक को लगभग 45 वर्षीय दो बच्चों की माँ से अटूट प्रेम हो गया. दोनों हद तब कर दी जब लडका अपने परिवार को छोड़कर विवाहित महिला के साथ रहने लगा. लेकिन कहते है ना प्रेम अंधा भी होता है, और अजीब भी. जब परिजनों की इस बात की खबर लगी सबके होश उड़ गए. महिला का पति ने एक प्रकरण में जेल में सजा भोग रहा हैं और बच्चे उससे अलग होकर निवास करते हैं, और महिला अकेली रहती हैं. 

युवक एवं महिला का सोशल मीडिया के माध्यम से 3 वर्ष पूर्व प्रेम हुआ और फिर प्रेम इतना परवान चढ़ा कि लडका अपने घर वालो से बगावत कर लड़के ने महिला के साथ मंदिर मे शादी रचाकर साथ रहने का फैसला कर लिया. और करीबन 15 से 20 दिनो से साथ में रह रहे हैं.

उक्त संबंध मे पुलिस थाना ताल की महिला डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक शिना खान ने प्रसारण प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों एक व्यक्ति ने एक आवेदन पत्र एक सप्ताह पुर्व स्वंय पुलिस थाने मे उपस्थित होकर पेशकर बताया कि उसके पुत्र को कोई अज्ञात महिला प्यार के झांसे में लेकर लगभग 15 से 20 दिन पहले मेरी गैर मौजुदगी मे अपने साथ लेकर कहीं चली गई है. 

महिला अलग-अलग स्थानों का पता बता रही है, जिसमे पुलिस ने उक्त आवेदक के पुत्र को मोबाईल पर सुचना कर पुलिस थाने पर तलब किया. परंतु वह नहीं आया.दिनांक 20 मार्च 2023 को पुलिस द्वारा वाहन चैंकिंग की जा रही थी तभी एक फोर व्हीलर वाहन महिन्द्रा 500 जिस पर कांच शीशे पर काले रंग की फिल्म पटटी लगी हुई थी, वाहन रूकवाकर वाहन में देखने पर वाहन के अंदर एक महिला एवं दो तीन युवक दिखे जिसमें उनसे पुछताछ करने पर जानकारी में आया कि इनमें से एक लडका वहीं हैं, जिसके संबंध मे पुलिस जांच कर रही है. जिसमे पुलिस ने उक्त युवक के पिता को दुरभाष सुचना कर पुलिस थाने पर तलब किया. 

जिसमे पुछताछ मे प्रथम दृष्ट्या जानकारी सामने आई, जिसमें महिला ने महिला पुलिस अधिकारी को बताया कि वाहन मे जो महिला थी उसकी उम्र करीबन 35 से 40 वर्ष होकर युवक की उम्र 22 वर्ष के लगभग हैं और दोनों में सोशल मीडिया के माध्यम से करीबन 2-3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसमे महिला का पति एक प्रकरण में वर्तमान में जेल मे सजा काट रहा हैं और महिला विवाहित होकर उसके दो संताने है जो उससे अलग होकर महिला अकेली रहती है और युवक व महिला ने पुर्व में श्री भादवा माता मंदिर में शादी कर ली हैं और अभी आलोट में शादी की लिखा पढी करवाकर आए हैं. अभी आलोट से मनुनिया महादेव मंदिर पर दर्शन कर वापस उक्त फोर व्हीलर वाहन से अपने घर मंदसौर जा रहे थे. 

लडके ने अपनी राजी मर्जी से उक्त महिला के साथ जाना बताया, जिसमें पुलिस ने युवक व महिला के बयान लेकर दोनों को पुलिस ने रवानाकर दिया हैं. लडके के पिता ने भी पुलिस थाने में ही अपने पुत्र से चर्चा की परंतु वह नही माना और अपनी स्वेच्छा राजी मर्जी से महिला के साथ चला गया. पिता पुत्र से नाराज होकर वो भी मन मारकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News