रतलाम/जावरा

मां ही निकली जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल : पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा

जगदीश राठौर
मां ही निकली जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल : पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा
मां ही निकली जुड़वा मासूम बच्चों की कातिल : पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा

रतलाम. जगदीश राठौर

रतलाम शहर में थाने के मदीना मस्जिद के पीछे स्थित कॉलोनी में बुधवार को दो जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मामले की सघन जांच के बाद खुलासा किया है कि 4 महीने के दोनों मासूम जुड़वा बच्चों को उनकी मां ने ही मारा था और फिर दोनों के शवों को आनन फानन में परिवार वालों ने कब्र में दफना दिया था। घटना 20 नवंबर 2024 की थी और 21 नवंबर को पुलिस ने कब्र से दोनों के शवों को निकाला था।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को मासूम जुड़वा बच्चों की मौत का खुलासा करते हुए बताया कि मासूम बच्चों की हत्या उनकी ही मां ने की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज थी। 19 नवंबर को घर पर मुस्कान की सास भी आई थी तब मुस्कान ने पति व सास से कहा कि वो अकेले बच्चों को नहीं संभाल पाती है किसी को उसके साथ रहना चाहिए लेकिन पति व सास दोनों ने उसकी बात नहीं मानी।

पुलिस के मुताबिक मां मुस्कान ने बताया कि वो पहले भी कई बार पति से कह चुकी थी दोनों बच्चों को एक साथ संभालने में उसे दिक्कत होती है उसकी मदद करे लेकिन पति नहीं माना। 19 नवंबर को जब सास व पति ने बात नहीं मानी तो वो इस कदर चिढ़ गई कि दोनो बच्चों को खत्म करने का सोच लिया। एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दूसरा झूले में था।

उसने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई टंकी में डाला और फिर दूसरे बच्चे को भी पानी की टंकी में डाल दिया। दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डालने के बाद मुस्कान ने पति को फोन लगाया और कहा कि बच्चे घर पर नहीं है। पति दोस्त बिलास के साथ घर आया और बच्चों को ढूंढ़ने लगा। कुछ देर बाद उन्हें पानी की टंकी में बच्चे मिल गए जिन्हें उन्होंने निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

बच्चों की मौत होने के बाद मुस्कान के पति आमिर कुरेशी ने ऑटो बुलाया और दोनों बच्चों के शव लेकर मुस्कान की ससुराल शेरानी पुरा ले गया जहां कब्रिस्तान में दोनों को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी मां मुस्कान व पिता आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News