रतलाम/जावरा
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल से सौजन्य भेंट
paliwalwaniजावरा. स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रवीण खारीवाल जावरा प्रवास के दौरान जन चेतना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुदेश खारीवाल के यहां आयोजित पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर दैनिक समय गति इंदौर के रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर व मंदसौर से प्रकाशित दैनिक जन सारंगी जावरा संवाददाता मधुबाला राठौर ने सौजन्य मुलाकत कर पारिवारिक चर्चा कर जावरा पधारने पर धन्यवाद दिया.