रतलाम/जावरा

कृष्णा फाउंडेशन जावरा : खेल स्पर्धाओं जैसा नवाचार हर क्षेत्र में होना चाहिए : श्री भारत दास बैरागी

जगदीश राठौर
कृष्णा फाउंडेशन जावरा : खेल स्पर्धाओं जैसा नवाचार हर क्षेत्र में होना चाहिए : श्री भारत दास बैरागी
कृष्णा फाउंडेशन जावरा : खेल स्पर्धाओं जैसा नवाचार हर क्षेत्र में होना चाहिए : श्री भारत दास बैरागी

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों को मिलकर खेल आयोजन करना चाहिए : श्री सोलंकी       

जावरा : जगदीश राठौर...

कृष्णा फाउंडेशन जावरा द्वारा आयोजित 05 दिवसीय स्कूल प्रीमियर लीग  खेल स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए महर्षि योग संस्थान के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भारत दास बैरागी ने कहा कि खेल आयोजन जैसा नवाचार हर क्षेत्र में होना चाहिए. 

कृष्णा फाउंडेशन ने खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान किया वह बधाई के पात्र हैं. श्री बैरागी पांच दिवसीय स्कूल प्रीमियर लीग मुकाबले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रतलाम जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि स्कूली बच्चों को प्रतिभा दिखाने का यह एक अच्छा आयोजन है. इससे आयोजन सभी जन प्रतिनिधियों को मिलजुल कर करना चाहिए.

मानन खेडा चौकी प्रभारी विष्णु दयाल जोशी, खेल प्रशिक्षक मनु देव सिंह चंद्रावत एवं अपार सिंह गंभीर मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को अतिथियों एवं आयोजनों द्वारा माल्यार्पण किया गया. अतिथि परिचय जावरा पब्लिक स्कूल के  खेल प्रशिक्षक अशोक शर्मा ने दिया. अतिथियों का कृष्णा फाउंडेशन जावरा के प्रभारी रूपेंद्र सिंह चौहान, अजय वर्मा, अभिषेक शर्मा ,रविंद्र सिंह सिसोदिया, दीपेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह चंद्रावत, लोकेश पांडे, गौरव कछावा सोनाली धाकड़ एवं पूजा शर्मा ने स्वागत किया. तत्पश्चात खिलाड़ियों ने मार्च  पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी. सभी खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात सभी अतिथियों ने कबड्डी, वालीबाल व अन्य खेल मैदान में उतरकर प्रतीकात्मक खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. 

स्वागत भाषण देते हुए कृष्णा फाउंडेशन जावरा के सलाहकार रवि शर्मा ने बताया कि स्थानीय भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण एवं परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बास्केटबॉल, खो - खो, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं चैस गेम्स होंगे. आपने बताया कि नगर में दूसरी मर्तबा आयोजित इस आयोजन में 400 पुरुष एवं 300 महिला खिलाड़ी अपने खेल कौशल कला का शानदार प्रदर्शन करेंगे. आभार के दायित्व का निर्वहन कृष्णा फाउंडेशन जावरा के प्रभारी रूपेंद्र  सिंह चौहान ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News