रतलाम/जावरा
भारत गौरव : रतलाम की दंपति ने रचा इतिहास : अफ्रीका महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी माउंट किलिमंजारो पर लहराया राष्ट्रीय ध्वज
जगदीश राठौररतलाम : (जगदीश राठौर...) युवा ज्योतिषाचार्य एवं कवि अनुराग चौरसिया और उनकी पत्नी श्रीमती सोनाली परमार ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (विश्व का सबसे बड़ा मुक्त खड़ा पर्वत), 5895 मीटर(19341फिट) की ऊंचाई पर 12 सितंबर की रात 11 बजे निकल कर 15 से 20 डिग्री के तापमान में 13 सितंबर को सुबह 6 बजे पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया. इस तरह यह भारत की पहली दंपति बन गए यह दंपति अपने दो साल के बेटे रुद्रांजय को अपने माता पिता के पास छोड़कर इतिहास रचने गए थे.
माउंट किलिमंजारो पर सूर्य नमस्कार करने वाली विश्व की पहली दंपति बनने का गौरव हासिल किया. रतलाम की इस दंपति ने अफ्रीका महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी माउंट किलिमंजारो पर पहुंचकर सूर्य नमस्कार किया और विश्व को यह संदेश दिया की भारतीय परंपरा में प्रयुक्त योग सम्पूर्ण मानव जाति को स्वास्थ प्रदान करने के लिए बनाया गया है. आप भारतीय परंपरा की योग पद्धति के सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में अपना कर प्रतिदिन सूर्यनमस्कार कर अपने सम्पूर्ण शरीर को निरोगी बना सकते है.
ज्ञातव्य है कि अनुराग चौरसिया, बैंक ऑफ बड़ौदा की रतलाम शाखा में तथा श्रीमती सोनाली परमार रतलाम राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत है. तंजानिया से अनुराग चौरसिया ने पालीवाल वाणी रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर को बताया कि वह 15 सितंबर 2022 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे चोटी माउंट किलिमंजारो से नीचे आएंगे.